A
Hindi News खेल अन्य खेल जल्द ही पश्चिम बंगाल में शुरू हो सकेंगे खेल, सरकार ने बुलाई बैठक

जल्द ही पश्चिम बंगाल में शुरू हो सकेंगे खेल, सरकार ने बुलाई बैठक

पश्चिम बंगाल सरकार ने क्रिकेट और फुटबॉल समेत प्रदेश के 17 खेल संघों की शुक्रवार को बैठक बुलाई है जिसमें कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के बाद खेल टूर्नामेंटों की बहाली पर बात की जायेगी।

Football- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@INDIANFOOTBALL Football

कोलकाता| पश्चिम बंगाल सरकार ने क्रिकेट और फुटबॉल समेत प्रदेश के 17 खेल संघों की शुक्रवार को बैठक बुलाई है जिसमें कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के बाद खेल टूर्नामेंटों की बहाली पर बात की जायेगी। मौजूदा सत्र के अधिकांश टूर्नामेंट देशव्यापी लॉकडाउन के कारण रद्द कर दिये गए। अब खेल संघ अगले सत्र की जल्दी शुरूआत चाहते हैं।

भारतीय फुटबॉल संघ के सचिव जॉयदीप मुखर्जी ने कहा ,‘‘ प्रदेश के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने कल दोपहर को राज्य सचिवालय में बैठक बुलाई है। हमें उम्मीद है कि कलकत्ता लीग अक्टूबर में शुरू हो सकेगी।’’

ये भी पढ़े : आड्रिया टूर में हिस्सा लेंगे नोवाक जोकोविक, थिएम पर भी होगी नजर

आईएफए के शीर्ष अधिकारी ने बंगाल क्रिकेट संघ के प्रमुख अविषेक डालमिया से भी ईडन गार्डंस पर मुलाकात की। उन्होंने मैदान के साझे इस्तेमाल और दोनों खेलों के शेड्यूल में टकराव से बचने पर बात की।