A
Hindi News खेल अन्य खेल स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पाए गए कोरोना पॉजिटिव, पुर्तगाल टीम से हुए बाहर

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पाए गए कोरोना पॉजिटिव, पुर्तगाल टीम से हुए बाहर

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाफी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी राष्ट्रीय टीम से बाहर हो गए हैं।

Cristiano Ronaldo- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Cristiano Ronaldo

लंदन| पुर्तगाल और युवेंतस के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पुर्तगाल फुटबाल संघ ने मंगलवार को इसकी पुष्टि कर दी है। ब्रिटेन के समाचार पत्र द डेली मेल के मुताबिक पांच बार बालोन डी ओर जीत चुके रोनाल्डो पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय टीम से अलग हो गए हैं और अब वह स्वीडन के साथ बुधवार को होने वाले नेशंस लीग मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे।

यह खबर दूसरी टीमों के लिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि रोनाल्डो नेशंस लीग में स्पेन और फ्रांस के खिलाफ खेले थे और इसके कुछ दिन बाद ही वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसका मतलब यह है कि इन दो दोस्ताना मुकाबलों के दौरान वह कई अन्य खिलाड़ियों के सम्पर्क में आए हैं।

समाचार पत्र लिखता है कि रोनाल्डो में कोरोना के लक्षण नही हैं और अभी वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं।

पुर्तगाली एफए ने एक बयान जारी कर कहा है, "क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इस कारण वह टीम से अलग हो गए हैं। अब वह स्वीडन के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे।"