A
Hindi News खेल अन्य खेल स्टार टेनिस खिलाड़ी नडाल और मर्रे वर्चुअल मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में लेंगे भाग

स्टार टेनिस खिलाड़ी नडाल और मर्रे वर्चुअल मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में लेंगे भाग

राफेल नडाल और एंडी मर्रे उन 12 खिलाड़ियों में शामिल है जो इस महीने वर्चुअल (आभासी) मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

Raafel Nadal- India TV Hindi Image Source : AP Raafel Nadal

न्यूयॉर्क| राफेल नडाल और एंडी मर्रे उन 12 खिलाड़ियों में शामिल है जो इस महीने वर्चुअल (आभासी) मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेंगे। इन दोनों के अलावा इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में डेविड गोफिन, जॉन इस्नर, करेन खाचानोव, यूजीन बाउचर्ड, क्रिस्टीना मलदेनोविच और किकी बर्टेंस अपने घरों से भाग लेंगे। 27-30 अप्रैल को होने वाली टूर्नामेंट का टेलीविजन और सोशल मीडिया चैनलों पर सीधा प्रसारण होने की उम्मीद है।

खाचानोव ने कहा, ‘‘ यह दिलचस्प पहल है और इससे हमारे खेल में कुछ प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगा। मैं अपने साथी खिलाड़ियों को चुनौती देने और दुनिया भर के टेनिस प्रशंसकों को अपना कौशल दिखाने के लिए उत्सुक हूं।’’

पुरुषों और महिलाओं वर्ग में पुरस्कार राशि के तौर पर 164,000 डॉलर वितरित किए जाएंगे। जिसमें विजेता के पास यह तय करने का विकल्प होगा कि वह कितनी रकम दान करना चाहते है। कोविड-19 महामारी के कारण मैड्रिड ओपन को स्थगित कर दिया गया है इसका आयोजन  एक अप्रैलसे 10 मई तक होगा।