A
Hindi News खेल अन्य खेल सुदेवा एफसी के कोच ने कहा, उन्होंने दिया था सभी भारतीयों की टीम रखने का विचार

सुदेवा एफसी के कोच ने कहा, उन्होंने दिया था सभी भारतीयों की टीम रखने का विचार

दोरजी को बुधवार को दिल्ली के सुदेवा एफसी का मुख्य कोच नियुक्त किया गया जो आई लीग में पदार्पण कर रहा है।

Sports, football, india - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football 

आई लीग क्लब से जुड़ने वाले पहले भूटानी एफसी सुदेवा के मुख्य कोच चेंचो दोरजी ने कहा कि आगामी सत्र में सभी भारतीय खिलाड़ियों की टीम रखने का विचार उनका था। दोरजी को बुधवार को दिल्ली के सुदेवा एफसी का मुख्य कोच नियुक्त किया गया जो आई लीग में पदार्पण कर रहा है। 

दोरजी ने कहा, ‘‘टीम में सभी भारतीय खिलाड़ी हैं और किसी भी विदेशी खिलाड़ी को नहीं शामिल करने का विचार मेरा ही था और मुझे खुशी है कि प्रबंधन इसका समर्थक रहा। मैं लंबे समय से भारतीय फुटबॉल का अनुकरण कर रहा हूं और मैं भारतीय खिलाड़ियों की क्षमता जानता हूं। उन्हें मौका देना और उनके प्रदर्शन को देखना अहम था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से दबाव होगा लेकिन युवा भारतीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना हमारे महत्वपूर्ण उद्देश्यों में से एक है। उनके लिये आई लीग में अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका है। ’’ 

आई लीग में अपने पद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हीरो आई लीग में अपने देश से पहला कोच बनना मेरे लिये सम्मान की बात है। यह अच्छा मौका है और बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे पूरी टीम के सहयोग से अच्छा करने की उम्मीद है। ’’