A
Hindi News खेल अन्य खेल सैयद मोदी टूर्नामेंट: श्रीकांत और सौरभ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जबकि लक्ष्य और अजय हारे

सैयद मोदी टूर्नामेंट: श्रीकांत और सौरभ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जबकि लक्ष्य और अजय हारे

2016 में खिताब जीतने वाले तीसरी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने हमवतन पारुपल्ली कश्यप को 18-21, 22-20, 21-16 से हराया। 

Kadambi Srikanth- India TV Hindi Image Source : PTI Kadambi Srikanth

लखनऊ। पूर्व चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत और सौरभ वर्मा ने गुरुवार को सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन युवा लक्ष्य सेन पुरुष एकल से बाहर हो गये। इससे पहले 2016 में खिताब जीतने वाले तीसरी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने हमवतन पारुपल्ली कश्यप को 18-21, 22-20, 21-16 से हराया। 

विश्व में 12वें नंबर का यह खिलाड़ी इस सुपर 300 टूर्नामेंट में अब कोरिया के सातवें वरीय सोन वान हो का सामना करेगा। सौरभ ने हमवतन भारतीय अलाप मिश्रा को 21-11, 21-18 से पराजित किया और अब उनका सामना थाइलैंड के कुनालवत वितिदसार्न से होगा जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बी साई प्रणीत को 21-11, 21-17 से हराया। महिला एकल में श्रृति मुंदादा और ऋतुपर्णा दास ने सीधे गेम में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

श्रृति ने बेल्जियम लियाने टैन 21-18, 21-14 से जबकि तन्वी लाड 21-16, 21-13 से हराया। सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर की महिला युगल जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है। उन्होंने हमवतन रिया मुखर्जी और अनुरा प्रभुदेसाई को 21-12, 21-15 से पराजित किया। उनका सामना अब जर्मनी की लिंडा इफलर और इसाबेल हर्टिच से होगा। 

कुहू गर्ग और अनुष्का पारिख की एक अन्य भारतीय जोड़ी ने शेषाद्री सान्याल और लवण्या शर्मा को 21-13, 21-6 से हराया और अब उनका सामना हांगकांगी एनजी विंग इंग और इयुंग नगा टिंग से हेागा। बेल्जियम इंटरनेशनल, डच ओपन, सारलोरलक्स ओपन और स्कॉटिश ओपन जीतने वाले 18 वर्षीय लक्ष्य भी अनुभवी सोन वान से हार गये। 

वान ने यह मैच 21-14, 21-17 से जीता। चीनी ताइपै के वांग तजु वेई ने इसके बाद एच एस प्रणय को 14-21, 21-10, 21-14 से हराया जबकि अजय जयराम को चीन के झाओ जुन पेंगे के हाथों तीन गेम तक चले मैच में 18-21, 21-14, 28-30 से हार का सामना करना पड़ा। उन्नीस वर्षीय सिरील वर्मा का अभियान भी थम गया है। 

उन्हें कोरिया के हियो कवांग ही ने 21-9, 24-22 से हराया। असम की अश्मिता चालिहा भी कोरिया की किम हियो मिन से 12-21, 16-21 से हार गयी। युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला जोड़ी इंग्लैंड की चोले बिर्च और लॉरेन स्मिथ के खिलाफ पहले गेम के बाद ही मैच से हट गयी। 

पूर्व चैंपियन प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी भी जर्मनी के मार्विन सीडेल और लिंडा एफलर से 12-21, 21-18, 13-21 से हारकर बाहर हो गयी। अन्य भारतीयों में कपिल चौधरी और अक्षय कदम, मनीषा के और रूतुपर्णा पांडा तथा ध्रुव कपिला और मेघना जाकमपुडी भी हारकर बाहर हो गये।