A
Hindi News खेल अन्य खेल दो साल बाद अब भारत भारतीय टेबल टेनिस टीम को मिल सकता कोच

दो साल बाद अब भारत भारतीय टेबल टेनिस टीम को मिल सकता कोच

टीटीएफआई ने पिछले साल कनाडा के डेजान पेपिच को लाने की कोशिश की लेकिन वह घुटने के आपरेशन के कारण नहीं आ सके।

Table Tennis, Coronavirus, Sports and Coronavirus, Table Tennis Federation of India, TTFI, coronavir- India TV Hindi Image Source : GETTY Indian Table Tennis Team

तोक्यो ओलंपिक स्थगित होने से भारतीय टेबल टेनिस टेनिस को बेहतर तैयारी के लिये समय मिल गया लेकिन भारतीय टेबल टेनिस महासंघ मुख्य कोच के पद पर किसी विदेशी की बजाय भारतीय की ही नियुक्ति कर सकता है। एशियाई खेल 2018 के बाद से भारतीय टेबल टेनिस टीम के पास मुख्य कोच नहीं है।

टीटीएफआई ने पिछले साल कनाडा के डेजान पेपिच को लाने की कोशिश की लेकिन वह घुटने के आपरेशन के कारण नहीं आ सके। 

टीटीएफआई महासचिव एम पी सिंह ने कहा ,‘‘ हम इस समय भारतीय कोच ही नियुक्त कर सकते हैं । हालात बेहतर होने पर विदेशी कोच के बारे में सोचा जायेगा । पिछले एक साल से महिला और पुरूष टीमें भारतीयों कोचों के साथ ही खेल रही है । हम उन्हें ही बरकरार रख सकते हैं ।’’ 

पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन सौम्यदीप रॉय और अरूप बासक पुरूष और महिला टीमों के साथ जुड़े हैं ।