A
Hindi News खेल अन्य खेल टेबल टेनिस: मानव ने अमेरिकन ओपन खिताब जीतकर रचा इतिहास

टेबल टेनिस: मानव ने अमेरिकन ओपन खिताब जीतकर रचा इतिहास

19 वर्षीय मावन इस खिताबी जीत के साथ ही आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर अंडर-21 वर्ग में पुरुष एकल में खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं।

Manav Thakkar- India TV Hindi Image Source : TWITTER- @ULTTABLETENNIS Manav Thakkar

मारखम| भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर ने आईटीटीएफ चैलेंज प्लस बेनेक्स विर्गो नॉर्थ अमेरिकन ओपन का खिताब जीतकर रविवार को इतिहास रच दिया। दूसरी सीड मानव ने पुरुषों के अंडर-21 वर्ग के फाइनल में अर्जेटीना के मार्टिन बेंटानकोर को 11-3, 11-5, 11-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मानव 2017 के बाद से इस खिताब को जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

19 वर्षीय मावन इस खिताबी जीत के साथ ही आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर अंडर-21 वर्ग में पुरुष एकल में खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले हरमीत देसाई, गुणासेकरण साथियान और सौम्यजीत घोष यीह खिताब जीत चुके हैं।

हरमीत और साथियान ने 2012 में क्रमश: ब्राजील और मिस्र में यह खिताब जीता था जबकि सौम्यजीत ने 2011 में चिली में इस खिताब को अपने नाम किया था।

कनाडा में पहली बार आईटीटीएफ चैलेंज सीरीज का आयोजन किया गया था। 2018 में एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके मानव ने क्वार्टर फाइनल में अर्जेटीना के होरासियो सिफुएंटेस को 11-5 और 11-9 से जबकि सेमीफाइनल में लोरेंजो सेंटियागो को 12-10, 7-11, 11-6 से हराया था।