A
Hindi News खेल अन्य खेल टेनिस : चोट के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे केविन एंडरसन

टेनिस : चोट के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे केविन एंडरसन

एंडरसन इस साल अमेरिका ओपन में भी नहीं खेले थे। 2017 में उन्होंने अमेरिका ओपन के फाइनल में जगह बनाई जहां उन्हें स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।  

टेनिस : चोट के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे केविन एंडरसन - India TV Hindi Image Source : GETTY टेनिस : चोट के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे केविन एंडरसन 

जोहांसबर्ग। दो बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के टेनिस खिलाड़ी केविन एंडरसन चोट के कारण इस सीजन बाकी के बचे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। 'ईएसपीएन' के अनुसार, एंडरसन दाएं घुटने की चोट से उबर रहे हैं। उन्होंने जुलाई में हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के बाद से किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है। उन्हें विंबलडन के तीसरे दौर में हार झेलनी पड़ी थी।

एंडरसन ने कहा, "मैंने अपनी टीम के साथ बात की है, चिकित्सकों के साथ परामर्श किया है और हमने फैसला किया है कि सबसे अच्छा यही होगा कि हम बाकी के सीजन में ऑफ लें और 2020 के लिए तैयार शरू करें।"

उन्होंने कहा, "ऐसा करने से मुझे ठीक होने का अधिक समय मिलेगा जिससे मेरा प्रदर्शन भी बेहतर होगा।"

एंडरसन इस साल अमेरिका ओपन में भी नहीं खेले थे। 2017 में उन्होंने अमेरिका ओपन के फाइनल में जगह बनाई जहां उन्हें स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।