A
Hindi News खेल अन्य खेल एनबीए के 2020-21 सीजन का 22 दिसंबर से होगा आगाज

एनबीए के 2020-21 सीजन का 22 दिसंबर से होगा आगाज

एनबीए का 2020-21 सीजन 22 दिसंबर से शुरू होगा और इसमें 72 मैच खेले जाएंगे। 

<p>एनबीए के 2020-21 सीजन का 22...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES एनबीए के 2020-21 सीजन का 22 दिसंबर से होगा आगाज

न्यूयॉर्क| एनबीए का 2020-21 सीजन 22 दिसंबर से शुरू होगा और इसमें 72 मैच खेले जाएंगे। एनबीए और नेशनल बॉस्केटबॉल प्लेयर्स एसोसिएशन (एनबीपीए) ने घोषणा की है कि वे 2020-21 सीजन की शुरूआत को लेकर सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर पहुंच गए हैं। साथ ही कोविड-19 महामारी से प्रभावित होने के कारण सामूहिक करार के कुछ प्रावधानों में समायोजन किया गया है।

एनबीए ने एक बयान में कहा, "बास्केटबॉल से संबंधित आय (बीआरआई) पर पार्टियों की सहमति को सुनिश्चित करने के लिए एक नई प्रणाली का उपयोग किया जाएगा। अगले दो सत्रों में किसी भी सीजन में अधिकतम 20 प्रतिशत वेतन कटौती होगी।"

फ्री एजेंट वार्ता 20 नवंबर को और करार के साथ यह 22 नवंबर को शुरू होगी। यह करार एनबीए के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा एक वोट के अधीन है।