A
Hindi News खेल अन्य खेल सुनील छेत्री की भावुक अपील के बाद मुंबई के लोगों ने दिखाया जज्बा, आज होने वाले भारत-केन्या मैच के सभी टिकट बिके

सुनील छेत्री की भावुक अपील के बाद मुंबई के लोगों ने दिखाया जज्बा, आज होने वाले भारत-केन्या मैच के सभी टिकट बिके

भारतीय कप्तान ने प्रशंसकों से सोशल मीडिया पर स्टेडियम आकर टीम को अपना समर्थन देने की अपील की थी। 

<p>सुनील छेत्री</p>- India TV Hindi सुनील छेत्री

मुंबई: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री की फैंस से भावुक अपील के बाद इंटरकोंटिनेंटल कप में भारत और केन्या के बीच सोमवार को होने वाले मुकाबले की सभी टिकट बिक गई हैं। मुंबई फुटबॉल एरीन में प्रतियोगिता के पहले मैच में चीनी ताइपे को 5-0 से हराने के बाद भारतीय कप्तान ने प्रशंसकों से सोशल मीडिया पर स्टेडियम आकर टीम को अपना समर्थन देने की अपील की थी। 

केन्या के खिलाफ छेत्री भरत की जर्सी में अपना 100वां मैच भी खेलेंगे। वह भारत के लिए 100 मैच खेलने वाले दूसरे फुटबॉल खिलाड़ीे है। छेत्री से पहले पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने अपने देश के लिए 100 मैच खेले थे।

अपने वीडियो संदेश में छेत्री ने कहा था, "उन सभी लोगों को, जिनकी भारतीय फुटबॉल से आशाएं खत्म हो गई हैं या कोई आशा ही नहीं है, उन सभी से हम स्टेडियम आने का आग्रह करते हैं। इंटरनेट पर मजाक उड़ाना या आलोचना करना अधिक मजेदार नहीं है। स्टेडियम आकर हम पर चिल्लाइये।"

उनके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी नागरिकों से भारतीय फुटबॉल टीम को समर्थन देने की अपील की थी।