A
Hindi News खेल अन्य खेल एटीके और मोहन बागान के साथ में आने से भारत बनेगा फुटबॉल की ‘महाशक्ति’ - नीता अंबानी

एटीके और मोहन बागान के साथ में आने से भारत बनेगा फुटबॉल की ‘महाशक्ति’ - नीता अंबानी

नीता अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि एटीके और मोहन बागान के साथ में आने से भारत को फुटबॉल ‘महाशक्ति’ बनाने में मदद मिलेगी।

Nita Ambani- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Nita Ambani

कोलकाता| फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि एटीके और मोहन बागान के साथ में आने से भारत को फुटबॉल ‘महाशक्ति’ बनाने में मदद मिलेगी। एटीके और मोहन बागान क्लब का विलय हो चुका है और एटीके मोहन बागान ने हरे और महरून रंग की जर्सी को बरकरार रखने का फैसला किया जिस पर पाल नौका का लोगो बना रहेगा।

नीता अंबानी ने इंडियन सुपर लीग मीडिया बयान में कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि इस भागीदारी से हमारे देश में फुटबॉल को काफी फायदा मिलेगा और भारत को फुटबॉल ‘सुपरपॉवर’ बनाने के हमारे सपने को साकार करने में मदद मिलेगी।’’

भारतीय खेलों के इतिहास में इसे यादगार अध्याय बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह नया क्लब पश्चिम बंगाल या भारतीय फुटबॉल में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपार संभावनायें रखता है क्योंकि हम भारतीय क्लबों को एएफसी टूर्नामेंट में मजबूत खिलाड़ियों के तौर पर तैयार करना चाहते हैं।’’