A
Hindi News खेल अन्य खेल टोक्यो ओलंपिक को स्पॉन्सर से जुटानी होगी तीन अरब 30 करोड़ डॉलर की राशि

टोक्यो ओलंपिक को स्पॉन्सर से जुटानी होगी तीन अरब 30 करोड़ डॉलर की राशि

इसके अलावा टिकटों की बिक्री से 14 प्रतिशत आय का अनुमान लगाया गया था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेलों के आयोजन से आयोजकों को इस आय से हाथ धोना पड़ सकता है।   

Tokyo Olympics to raise Three billion 30 million Dollers from sponsors- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Tokyo Olympics to raise Three billion 30 million Dollers from sponsors

टोक्यो। स्थगित हो चुके टोक्यो ओलंपिक के समर्थन के लिए स्थानीय प्रायोजकों को तीन अरब 30 करोड़ डॉलर का योगदान देना होगा। यह राशि किसी अन्य ओलंपिक को स्थानीय प्रायोजकों से मिली राशि दोगुने से अधिक है। साथ ही यह निजी तौर पर मिलने वाले संचालन बजट का लगभग 60 प्रतिशत है। 

इसके अलावा टिकटों की बिक्री से 14 प्रतिशत आय का अनुमान लगाया गया था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेलों के आयोजन से आयोजकों को इस आय से हाथ धोना पड़ सकता है। 

खेलों के आयोजन में एक साल के विलंब के बाद प्रायोजकों को दोबारा करार करने को कहा गया है। टोक्यो खेलों के प्रवक्ता मासा तकाया ने कहा कि बातचीत अगले महीने शुरू होगी। 

ये भी पढ़ें - डोप आरोप से मुक्त संजीता चानू को आखिरकार 2018 के लिए मिलेगा अर्जुन पुरस्कार

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 2020 में होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया। तकाया ने इस हफ्ते संवाददाताओं के साथ ऑनलाइन बातचीत के दौरान कहा, ‘‘हम उन कंपनियों के साथ दोबरा बैठकर बात करने की योजना बना रहे हैं जिसमें अनुबंध की सामग्री भी शामिल है। यह निकट भविष्य में होगा। ’’