A
Hindi News खेल अन्य खेल I-League के अगले सीजन में खेल सकती हैं दिल्ली की दो टीमें - AIFF अध्यक्ष पटेल

I-League के अगले सीजन में खेल सकती हैं दिल्ली की दो टीमें - AIFF अध्यक्ष पटेल

आई लीग के पिछले सत्र में 11 क्लब थे जिनमें एआईएफएफ की डेवलपमेंटल टीम इंडियन एरोज शामिल है। 

Football- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football

नयी दिल्ली| अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को कहा कि आगामी सत्र में दिल्ली की दो टीमें हो सकती हैं। एआईएफएफ ने हाल ही में दिल्ली, रांची, जयपुर, जोधपुर , भोपाल, लखनऊ और अहमदाबाद जैसे शहरों से बोलियां मंगवाई हैं जो आई लीग में नहीं हैं।

आई लीग के पिछले सत्र में 11 क्लब थे जिनमें एआईएफएफ की डेवलपमेंटल टीम इंडियन एरोज शामिल है।

गत चैम्पियन मोहन बागान का हालांकि एटीके में विलय हो गया है और वह अगले सत्र से इंडियन सुपर लीग खेलेगी। पटेल ने भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के 36वें जन्मदिन पर दिल्ली फुटबाल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा ,‘‘ हीरो आई लीग में दिल्ली के क्लब जल्दी ही देखने को मिलेंगे। दिल्ली की दो टीमें हो सकती हैं। मैं निजी तौर पर इस मामले को देख रहा हूं।’’