A
Hindi News खेल अन्य खेल यूएफा अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, खाली स्टेडियमों में करवा सकते हैं लीग

यूएफा अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, खाली स्टेडियमों में करवा सकते हैं लीग

यूरोप में अभी एक लाख से अधिक लोगों की जान ले चुकी इस महामारी के कारण फुटबॉल लीग मार्च के मध्य से ही ठप्प पड़ी हैं। 

Football- India TV Hindi Image Source : @INDIANFOOTBALL/TWITTER Football

मिलान|| यूरोपीय फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था यूएफा के अध्यक्ष अलेक्सांद्र सेफरिन ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण हुए नुकसान को सीमित करने के लिये यूरोप की विभिन्न लीग खाली स्टेडियमों में मैच करवाने के लिये तैयार हैं। यूरोप में अभी एक लाख से अधिक लोगों की जान ले चुकी इस महामारी के कारण फुटबॉल लीग मार्च के मध्य से ही ठप्प पड़ी हैं।

लेकिन यूरोपीय फुटबॉल के प्रमुख का मानना है कि खेलना आम जनजीवन की वापसी और भारी वित्तीय नुकसान से बचने के लिये महत्वपूर्ण कदम होगा। सेफरिन ने इटली के दैनिक कोरीरे डेला सेरा से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि ऐसे विकल्प हैं जिनमें हम कप चैंपियनशिप फिर से शुरू करके उन्हें पूरा कर सकते हैं। ’’

ये भी पढ़ें : रोनाल्डो और मेसी में बेहतर कौन की बहस में कूदे वायने रूनी

उन्होंने कहा, ‘‘हमें दर्शकों के बिना लीग की शुरुआत करनी होगी लेकिन मेरी नजर में सबसे महत्वपूर्ण खेलना है। यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि हम सत्र पूरा नहीं कर सकते। क्लब और लीग पर प्रभाव व्यापक पड़ेगा। इसलिए बेहतर होगा कि बंद दरवाजों के भीतर मैच खेले जाएं। ’’