A
Hindi News खेल अन्य खेल अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको संयुक्त रूप से करेंगे फीफा विश्व कप 2026 की मेजबानी

अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको संयुक्त रूप से करेंगे फीफा विश्व कप 2026 की मेजबानी

2026 में होने वाले विश्व कप की मेजबानी उत्तरी अमेरिका को सौंपी गई है।

<p>फीफा विश्व कप की...- India TV Hindi फीफा विश्व कप की ट्रॉफी  Photo:GETTY IMAGE

साल 2026 में होने वाले फीफा विश्व कप के मेजबान का ऐलान कर दिया गया है। 2026 में होने वाले दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल के सबसे बड़े आयोजन की मेजबानी उत्तरी अमेरिका को सौंपी गई है। 2026 में होने वाले विश्व कप की मेजबानी अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको संयुक्त रूप से करेंगे। इन तीनों की टक्कर मोरक्को से थी लेकिन फीफा के सदस्यों ने उत्तरी अमेरिका के पक्ष में ज्यादा वोट किए और इस कारण उत्तरी अमेरिका को 2026 में होने वाले विश्व कप की मेजबानी मिल गई।

इसके साथ ही 1994 के बाद ये पहला मौका है जब अमेरिका में विश्व कप की वापसी हुई है। वहीं, मेक्सिको में 1986 के बाद पहली बार विश्व कप आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा ये पहला मौका होगा जब कनाडा में भी विश्व कप के मैच खेले जाएंगे। आपको बता दें कि उत्तरी अमेरिका के पक्ष में 134 वोट पड़े। तो वहीं, मोरक्को के पक्ष में महज 65 वोट ही पड़े। माना जा रहा है कि 2026 में होने वाला विश्व कप 34 दिनों तक चलेगा और इसमें 48 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 80 मैच खेले जाएंगे।

उत्तरी अमेरिकी प्रस्ताव के मुताबिक क्वार्टर फाइनल के बाद सारे और विश्व कप के 60 मैच अमेरिका में खेले जाएंगे। इसके अलावा 10-10 मैच मेक्सिको और कनाडा में आयोजित किए जाएंगे। माना जा रहा है कि 2018 और 2022 के मेजबान देशों के विवादित चुनाव के बीच ये चुनाव ज्यादा पारदर्शिता वाला रहा। आपको बता दें कि 2018 का विश्व कप रूस में 14 जून से शुरू हो जाएगा। वहीं, 2022 का विश्व कप कतर में खेला जाएगा।