A
Hindi News खेल अन्य खेल US Open 2019: दानिल मेडवेडेव को मात देकर चौथी बार ख़िताब पर नडाल ने किया कब्ज़ा

US Open 2019: दानिल मेडवेडेव को मात देकर चौथी बार ख़िताब पर नडाल ने किया कब्ज़ा

राफेल नडाल ने मैच में 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से मेदवेदेव को मात देकर इस साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया।

Rafael Nadal- India TV Hindi Image Source : AP Rafael Nadal

न्यूयॉर्क। स्पेन के राफेल नडाल ने अमेरिका ओपन के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। स्पेनिश दिग्गज ने रविवार देर रात खेले गए मैराथन फाइनल में रूस के डेनिल मेडवेडेव को मात दी। नडाल ने मेडवेडेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से मात दे अपना चौथा अमेरिकी ओपन खिताब जीता। इस मैच को जीतने के लिए नडाल को चार घंटे 49 मिनट का समय लगा। आर्थर ऐश स्टेडियम पर जीती गई यह ट्रॉफी नडाल के करियर का 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।

नडाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हर एक अंक के लिए तरसाया और रूसी खिलाड़ी के आक्रमक रवैये को अपने अनुभव से ठंडा किया।

मेडवेडेव ने दो सेट और एक ब्रेकडाउन कर मैच को काफी रोमांचक बना दिया था। 33 साल के नडाल ने हालांकि अपने सामने आई हर बाधा को पार कर जीत हासिल की।

अब नडाल स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के पुरुष वर्ग में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकार्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। फेडरर के नाम अभी तक 20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने और नोवाक जोकोविक के बीच के ग्रैंड स्लैम खिताब के अंतर को तीन तक पहुंचा दिया है।