A
Hindi News खेल अन्य खेल दर्शकों की पूरी क्षमता के साथ इस साल होगा यूएस ओपन का आयोजन

दर्शकों की पूरी क्षमता के साथ इस साल होगा यूएस ओपन का आयोजन

पिछले साल हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद यूएस ओपन पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होगा जिसमें पूरी क्षमता के साथ दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी होगी।  

Sports, cricket, India, Tennis - India TV Hindi Image Source : GETTY US Open 

अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने घोषणा की है कि इस साल होने वाले यूएस ओपन में 100 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी दी जाएगी। न्यूयार्क में 30 अगस्त से 12 सिंतबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में सात लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है।

पिछले साल हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद यूएस ओपन पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होगा जिसमें पूरी क्षमता के साथ दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी होगी।

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे से हटने वाले खिलाड़ियों पर फूटा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच का 'गुस्सा'

यूएस ओपन ने अपनी वेबसाइट पर बयान जारी कर कहा, "2021 यूएस ओपन में बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर में 100 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की इजाजत होगी। इस टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री 15 जुलाई से होगी।"

यूएसटीए के सीईओ माइक डोवसे ने कहा, "हम इस साल यूएस ओपन से दर्शकों का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। महामारी के कारण कई चुनौतियां आई लेकिन हमारे खेल ने एकजुटता दिखाई और चुनौती का सामना किया।"