A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस : जून में दर्शकों के बिना वापसी कर सकता है यूएस पीजीए

कोरोना वायरस : जून में दर्शकों के बिना वापसी कर सकता है यूएस पीजीए

अगर टूर नयी योजना के अनुसार जून में शुरू हो जाता है तो इसकी शुरुआत 11 जून से फोर्ट वर्थ, टेक्सास में होने वाले चार्ल्स स्क्वाब चैलेंज से होगी।

PGA Tour, coronavirus, PGA Tour, Golf- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES PGA Tour

गोल्फ के कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का आयोजन करने वाला यूएस पीजीए टूर जून में वापसी की योजना बना रहा है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण वह अपने पहले चार टूर्नामेंट दर्शकों के बिना आयोजित करेगा। टूर ने पिछले महीनेप्लेयर्स चैंपियनशिप के पहले दौर के बाद अपना सत्र निलंबित कर दिया था।

उसने पहले 21 मई को वापसी की योजना बनायी थी। टूर्नामेंट के आयोजनों में देरी के कारण कनाडियन ओपन और बार्बासोल चैंपियनशिप रद्द कर दी गयी है।

अगर टूर नयी योजना के अनुसार जून में शुरू हो जाता है तो इसकी शुरुआत 11 जून से फोर्ट वर्थ, टेक्सास में होने वाले चार्ल्स स्क्वाब चैलेंज से होगी। 

पीजीए टूर के आयुक्त जय मोनाहन ने कहा, ‘‘पीजीए टूर और हमारे वैश्विक समुदाय से जुड़ी स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। हम तभी अपने टूर्नामेंटों की शुरुआत करेंगे जबकि इसे पूरी तरह सुरक्षित माना जाएगा। ’’