A
Hindi News खेल अन्य खेल विजेंदर की नॉकआउट जीत को लेकर अश्वस्त: ली बीयर्ड

विजेंदर की नॉकआउट जीत को लेकर अश्वस्त: ली बीयर्ड

भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह के प्रशिक्षक ली बीयर्ड इस बात को लेकर आश्वस्त है कि वह रविवार को जयपुर में होने वाले मुकाबले में अफ्रीकी मिडिलवेट चैंपियन घाना के अर्नेस्ट अमुजु को नॉकआउट दौर में शिकस्त दे देंगे।

vijender-amuzu- India TV Hindi vijender-amuzu

नयी दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह के प्रशिक्षक ली बीयर्ड इस बात को लेकर आश्वस्त है कि वह रविवार को जयपुर में होने वाले मुकाबले में अफ्रीकी मिडिलवेट चैंपियन घाना के अर्नेस्ट अमुजु को नॉकआउट दौर में शिकस्त दे देंगे। 

यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक बीयर्ड ने कहा, ‘‘वह (विजेंदर) रोज 3-4 मुक्केबाजों के साथ 10-12 राउंड तक अभ्यास कर रहे हैं। इसके अलावा वह अपनी मजबूती बढ़ने और परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढालने पर भी काम कर रहे है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अर्नेस्ट का रिकार्ड शानदार है और वह मजबूत प्रतिद्वंदी है जो ज्यादा मुकाबलों में उतरें है लेकिन विजेंदर कमाल के मुक्केबाज है और हमेशा हमारी बनायी रणनीतियों पर ध्यान देते है।’’ 

ब्रिटेन के इस प्रशिक्षक ने कहा कि अमुजु का रिकार्ड अच्छा है लेकिन हमने उसे हराने की रणनीति बनायी है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें अपने प्रतिद्वंदी के बारे में पता है और हम खेल योजना की तकनीकी पहलू पर काम कर रहे। हम ने विजेंदर पर कुछ परीक्षण किये हैं और वह मैच के लिये पूरी तरह तैयार है।’’ 

बीयर्ड ने कहा, ‘‘ विजेंदर ने अलग अलग तरह से मुक्केबाजी करने वाले कई धुरंधरों को पटखनी दी है लेकिन अनुभवी अमुजु के खिलाफ उतरना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि विजेंदर उनसे कम मुकाबलो में रिंग में उतरे हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसा मुकाबला है जिसे उन्हें अपने प्रहार और मुक्केबाजी कौशल से आसानी से नियंत्रित कर लेना चाहिये, वह कई बार अमुजु के जैसे मुक्केबाजों से भिड़ चुके है इसलिये उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिये। उन्होंने करियर में ऐसा कई बार किया है।’’