A
Hindi News खेल अन्य खेल हिंसा कि वजह से पराग्वे में फर्स्ट डिविजन मैच हुआ रद्द

हिंसा कि वजह से पराग्वे में फर्स्ट डिविजन मैच हुआ रद्द

ओलम्पिया और सोल दे अमेरिका क्लबों के बीच यहां खेला गया पराग्वे फर्स्ट डिविजन मैच हिंसा के कारण रद्द कर दिया गया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, प्रेडो जुआन काबालेरो शहर में हुए इस मैच के दौरान हिंसा में चार लोग घायल हुए।

 पराग्वे फर्स्ट डिविजन मैच हिंसा के कारण रद्द - India TV Hindi पराग्वे फर्स्ट डिविजन मैच हिंसा के कारण रद्द

असुनसियोन: ओलम्पिया और सोल दे अमेरिका क्लबों के बीच यहां खेला गया पराग्वे फर्स्ट डिविजन मैच हिंसा के कारण रद्द कर दिया गया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, प्रेडो जुआन काबालेरो शहर में हुए इस मैच के दौरान हिंसा में चार लोग घायल हुए। दोनों पक्षों के बीच हुई हिंसा के बाद रेफरी इबेर एक्वीनो को 8 मिनट पर ही मैच को रोकना पड़ा|

ये भी पढ़ें...

आपको बता दे कि स्टेडियम से मिली वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं और बच्चे डर की वजह से इधर-उधर भागने लगे थे।

दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने प्रशंसकों को शांत करने की कोशिश् की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसी बीच रेफरी ने मैच को रद्द करने की घोषणा की।