A
Hindi News खेल अन्य खेल फंड एकत्रित करने के लिए ऑनलाइन शतरंज खेलेंगे आनंद

फंड एकत्रित करने के लिए ऑनलाइन शतरंज खेलेंगे आनंद

कोरोनावायरस के कारण इस समय दुनिया के अधिकतर देशों ने अपनी सीमाएं सील कर रखी है और इसी कारण आनंद अभी जर्मनी में फंसे हुए हैं।

Vishwnath Anand- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Vishwnath Anand

दुबई| पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद सहित छह भारतीय खिलाड़ी कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में फंड इकट्ठा करने के लिए आगामी 11 अप्रैल को फैन्स के साथ ऑनलाइन शतरंज खेलेंगे। कोरोनावायरस के कारण इस समय दुनिया के अधिकतर देशों ने अपनी सीमाएं सील कर रखी है और इसी कारण आनंद अभी जर्मनी में फंसे हुए हैं।

आनंद ने गल्फ न्यूज से कहा, "11 अप्रैल को भारतीय शतरंज खिलाड़ी फंड इकट्ठा करने के लिए फैन्स के साथ शतरंज खेलेंगे। इससे फैन्स को अपने स्टार खिलाड़ियों के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा।"

आनंद के अलावा कोनेरू हंपी, विदित एस. गुजराती, पी. हरिकृष्णा, भास्करन अधिबान और हरिका द्रोणावल्ली भी इसमें शामिल होंगे। इस आयोजन से प्राप्त दान को पीमए राहत कोष में दिया जाएगा।

खिलाड़ी 25 डॉलर देकर पंजीकरण कराकर छह में से दो भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ खेल सकते हैं, जिसमें एक आनंद भी हो सकते हैं। हालांकि आनंद के खिलाफ खेलने के लिए कम से कम 150 डॉलर का दान करना होगा।

भारत में कोरोनावायरस लगातार तेजी से फैल रहा है। देशभर में कोरोना के अब तक 4000 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।