A
Hindi News खेल अन्य खेल तो इसलिए दो साल तक गाड़ी नहीं चला सकेंगे वेन रूनी

तो इसलिए दो साल तक गाड़ी नहीं चला सकेंगे वेन रूनी

शराब के नशे में गाड़ी चलाने के दोषी पाए गए रूनी पर अदालत ने दो साल तक गाड़ी नहीं चलाने का प्रतिबंध लगाया है।

rooney- India TV Hindi rooney

स्टॉकपोर्ट: शराब के नशे में गाड़ी चलाने के दोषी पाए गए वेन रूनी पर अदालत ने दो साल तक वाहन नहीं चलाने का प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही अदालत ने इंग्लैंड टीम के इस पूर्व कप्तान को 100 घंटे अवैतनिक समुदायिक काम करने का आदेश भी दिया है। गौरतलब है कि लीग मैचों में एवर्टन के लिये खेलने वाले 31 साल के रूनी को पुलिस ने मैनचेस्टर में नशे की हालत में वाहन चलते हुये पकड़ा था। रूनी तय सीमा से तीन गुना ज्यादा नशे में थे।

अदालत के फैसले के बाद एक बयान जारी कर उन्होंने कहा, ‘अदालत के फैसले के बाद मैं सर्वाजनिक रूप से इस अक्षम्य कार्य के लिये माफी मांगता हूं। तय सीमा से अधिक नशे में होने के बाद भी वाहन चलाना पूरी तरह मेरी गलती थी। इसके लिये मैंने पहले ही अपने परिवार, प्रबंधक और एवर्टन से जुडे लोगों से माफी मांग ली है। अब मैं अपने प्रशंसकों से भी माफी मांगता हूं।’

रूनी ने पिछले महीने ही अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की थी। रूनी इंग्लैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर हैं। उन्‍होंने इंग्लैंड की ओर से 119 मैचों में 53 गोल किए हैं।