A
Hindi News खेल अन्य खेल ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग में 8वें स्थान पर बरकरार वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू

ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग में 8वें स्थान पर बरकरार वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए एक भारोत्तोलक को नम्बर-2018 से अप्रैल-2020 के बीच छह महीनों के तीन पीरियड में से हर एक पीरियड में कम से कम एक इवेंट में हिस्सा लेना चाहिए।

Saikom Meerabai Chanu- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Saikom Meerabai Chanu

नई दिल्ली| पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन मीराबाई चानू ने गुरुवार को ओलंपिक क्वालीफायर रैंकिंग में आठवां स्थान बरकरार रखा है। इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा गुरुवार को जारी रैंकिंग में 49 किग्रा वर्ग में हिस्सा लेने वाली चानू 2966.6406 रैंकिंग अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं।

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए एक भारोत्तोलक को नम्बर-2018 से अप्रैल-2020 के बीच छह महीनों के तीन पीरियड में से हर एक पीरियड में कम से कम एक इवेंट में हिस्सा लेना चाहिए।

चानू ने बीते साल आयोजित एशियन चैम्पियनशिप में कुल 199 किग्रा वजन उठाया था। वह हालांकि बहुत कम अंतर से कांस्य पदक चूक गई थीं।

इसके बाद सितम्बर, 2019 में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में चानू ने 200 किग्रा मार्क को तोड़ते हुए कुल 201 किग्रा वजन उठाया।

इसके अलावा वह कतर इंटरनेशनल कप में भी स्वर्ण जीतने में सफल रहीं। यह एक ओलंपिक क्वालीफाईंग सिल्वर लेवल इवेंट है।