A
Hindi News खेल अन्य खेल दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम की मेजबानी करेगा वेस्टइंडीज

दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम की मेजबानी करेगा वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच 31 अगस्त से तीन मैचों की टी20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

<p>दक्षिण अफ्रीकी महिला...- India TV Hindi Image Source : GETTY दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम की मेजबानी करेगा वेस्टइंडीज

एंटीग| वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच 31 अगस्त से यहां तीन मैचों की टी20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान के साथ पिछले महीने हुई सफल सीमित ओवरों की सीरीज के बाद वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों के मैचों की मेजबानी की घोषणा की है।

आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर्स की तैयारियों को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम होगी। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के लिए यह सीरीज अपने खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का टेस्ट करने का अवसर होगी क्योंकि टीम पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जबकि विंडीज के लिए यह सीरीज अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप में जगह पक्की करने में मददगार साबित हो सकती है।

वेस्टइंडीज इस सीरीज को देखते हुए मुख्य कोच कोर्टनी वॉल्श के नेतृत्व में हाई परफॉरमेंस ट्रेनिंग कैंप आयोजित करेगी।