A
Hindi News खेल अन्य खेल विंबलडन: जोकोविक ने ख़िताब जीतने के बाद क्यों खाई घास

विंबलडन: जोकोविक ने ख़िताब जीतने के बाद क्यों खाई घास

नोवाक जोकोविक ने रविवार को रोजर फ़ेजरर को फ़ाइनल में हराकर जीत का जश्न न तो टी-शर्ट उतार कर मनाया और न ही दर्शकों को फ़्लाइंग किस देकर। उन्होंने बाक़ायदा घस खाकर जीत का जश्न

उन्होंने मज़ाक में कहा: ' मुझे तसल्ली दी गई थी कि इसमें (घास) में ग्लूटेन नहीं है, ये परिष्कृत भी नहीं और पूरी तरह जैविक और प्राकृतिक है और मैं इसे खा सकता हूं, तो मुझे खाने में कोई दिक़्क़त नहीं हुई।‘

'जैसा कि मैंने कोर्ट में कहा, जब मैं बच्चा था तब विंबलडन जीतने का ख़्वाब देखता था और जीत का जश्न मैं कुछ इसी तरह से मनाना चाहता था। उम्मीद करता हूं कि लोग मुझसे नाराज़ नहीं होंगे।'

जोकोविक का ये तीसरा विंबलडन ख़िताब है। वो अब तक नौ ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास जीत का जश्न मानाने के एक से ज़्यादा कारण थे।

उन्होंने कहा : 'एक साल पहले मैंने विंबलडन ट्रॉफ़ी जीती थी और 12 जुलाई को शादी कर एक नयी ज़िदगी की शुरुआत की थी।‘

'ये मेरी ज़िंदगी का अद्भुत अध्याय है जिसका मैं पूरा तुत्फ़ ले रहा हूं। मैं जीतूं या हारुं वो (पत्नी) हमेशा मेरे साथ रहती हैं।‘

'मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ रहता है। जब मैं घर लौटता हूं तो मैं टेनिस खिलाड़ी नहीं बल्कि एक पिता और पति होता हूं। इस संतुलन की वजह से ही शायद मैं इतना अच्छा केल रहा हूं।‘