A
Hindi News खेल अन्य खेल कबड्डी को ओलंपिक 2024 में शामिल करवाने की कोशिश करेंगे : कीरेन रीजीजू

कबड्डी को ओलंपिक 2024 में शामिल करवाने की कोशिश करेंगे : कीरेन रीजीजू

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘कबड्डी अगले ओलंपिक का हिस्सा बने इसके लिये हम अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास करेंगे। मैं इसके प्रति आश्वस्त हूं।’’  

Will try to get Kabaddi included in Olympics 2024: Kiren Rijiju- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Will try to get Kabaddi included in Olympics 2024: Kiren Rijiju

दिल्ली। खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने कहा कि सरकार पेरिस में 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों में कबड्डी को शामिल कराने के लिये अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करेगी। रीजीजू ने रविवार को कहा, ‘‘कबड्डी इसका सटीक उदाहरण है कि किस तरह से ग्रामीण स्तर का खेल सफलतापूर्वक आगे बढ़ता है। यह मुझे खेल संस्कृति की शुरुआत लगती है जिसकी हमने भारत के लिये कल्पना की थी और अब जो वास्तविकता बनती जा रही है। ’’ 

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘कबड्डी अगले ओलंपिक का हिस्सा बने इसके लिये हम अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास करेंगे। मैं इसके प्रति आश्वस्त हूं।’’

खेल मंत्री ने नहीं बताया कि यह कैसे संभव होगा क्योंकि ओलंपिक में किसी नये खेल को शामिल करना काफी लंबी और जटिल प्रक्रिया है जिसके लिए बहुत लाबिंग करनी पड़ती है। सबसे पहले खेल को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से मान्यता मिलनी चाहिए। 

इसके बाद उसकी शासकीय संस्था को आईओसी से अंतरराष्ट्रीय महासंघ की मान्यता लेनी होगी। यह महासंघ इसके बाद ओलंपिक खेल के रूप में शामिल करने के लिये आवेदन करेगा। यही नहीं आईओसी के लुसाने में 25 जून के सत्र में आईओसी ने कहा कि ओलंपिक खेल 2024 के कार्यक्रम में शामिल करने के लिये किसी अन्य खेल की सिफारिश नहीं की जा सकती है। भारत का शुरू से ही कबड्डी में दबदबा रहा है जो एशियाई खेलों का हिस्सा है।