A
Hindi News खेल अन्य खेल Wimbledon 2021: कनाडा की स्टार खिलाड़ी बियांका आंद्रेस्कू पहले दौर में हार कर हुईं बाहर

Wimbledon 2021: कनाडा की स्टार खिलाड़ी बियांका आंद्रेस्कू पहले दौर में हार कर हुईं बाहर

यह तीन सप्ताह में दूसरी बार है जब कोर्नेट ने पांचवीं सीड बियांका को हराया है।

<p>Wimbledon 2021: Elina Svitolina reaches second round and...- India TV Hindi Image Source : GETTY Wimbledon 2021: Elina Svitolina reaches second round and Bianca Andreescu is out

विश्व की 58वें नंबर की खिलाड़ी फ्रांस की एलिजे कोर्नेट ने बड़ा उलटफेर करते हुए सातवें रैंकिंग की खिलाड़ी कनाडा की बियांका आंद्रेस्कू को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में हरा दिया। कोर्नेट ने एक घंटे 22 मिनट तक चले मुकाबले में बियांका को लगातार सेटों में 6-2, 6-1 से हराया।

यह तीन सप्ताह में दूसरी बार है जब कोर्नेट ने पांचवीं सीड बियांका को हराया है।

कोर्नेट का अगले दौर में मुकाबला बेल्जियम की ग्रीट मिनर और ऑस्ट्रेलिया के अल्जा टॉमजानोविच के बीच मैच की विजेता खिलाड़ी से होगा।

31 वर्षीय कोर्नेट जो अपना 14वां विंबलडन खेल रहीं है, उन्होंने 2007 से सभी मुख्य ड्रॉ में मुकाबले खेले हैं जबकि बियांका का यह तीसरा विंबलडन टूर्नामेंट है।

दुती चंद ने हासिल किया टोक्यो ओलंपिक का टिकट, 100 मीटर और 200 मीटर रेस में लेंगी हिस्सा

इस बीच, 16वीं सीड रूस की अनासतासिया पावलिउचेंकोवा ने रोमानिया की एना बोगदान को 6-2, 6-2 से हराया जबकि चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा ने चीन की झांग शुआई को 6-3, 6-3 से हराया।