A
Hindi News खेल अन्य खेल विंबलडन : नोवाक जोकोविच ने शापोवालोव को हराया, फाइनल में बेरेटिनी से होगा सामना

विंबलडन : नोवाक जोकोविच ने शापोवालोव को हराया, फाइनल में बेरेटिनी से होगा सामना

जोकोविच ने सेमीफाइनल मुकाबले में दो घंटे 44 मिनट तक चले मैच में शापोवालोव को 7-6(3), 7-5, 7-5 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।

Wimbledon: Novak Djokovic beat Shapovalov to face Berrettini in the final- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Wimbledon: Novak Djokovic beat Shapovalov to face Berrettini in the final

लंदन। विश्व के नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 10वीं सीड कनाडा के डेनिस शापोवालोव को हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना इटली के मातेओ बेरेटिनी से होगा। जोकोविच ने सेमीफाइनल मुकाबले में दो घंटे 44 मिनट तक चले मैच में शापोवालोव को 7-6(3), 7-5, 7-5 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। जोकोविच इसके साथ ही विंबलडन के अपने छठे खिताब से एक कदम दूर हैं।

जोकोविच ने अपनी पहली सर्विस से 81 फीसदी अंक जीते। उन्होंने मैच में आठ एस और 33 विनर्स लगाए जबकि 15 भेजां भूलें की। दूसरी तरफ शापोवालोव ने 35 बेजाभूलें की।

रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में जोकोविच का सामना सातवीं सीड बेरेटिनी से होगा जो पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं।