A
Hindi News खेल अन्य खेल दक्षिण कोरिया में विंटर पैरालंपिक का आगाज, कई देश ले रहे हैं हिस्सा

दक्षिण कोरिया में विंटर पैरालंपिक का आगाज, कई देश ले रहे हैं हिस्सा

विंटर पैरालंपिक 9 मार्च से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगा।

विंटर पैरालंपिक की...- India TV Hindi विंटर पैरालंपिक की शुरुआत हुई

आज से दक्षिण कोरिया के प्योंगयांग में विंटर पैरालंपिक का आगाज हो रहा है। 12वें पैरालंपिक में कई खेलों को जगह दी गई है और इसमें शारीरिक या फिर मानसिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। विंटर पैरालंपिक में दिव्यांग खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका होता है और वो दुनिया को दिखाते हैं कि वो दिव्यांग होकर भी कुछ भी कर गुजरने का माद्दा रखते हैं।

आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया पहली बार विंटर पैरालंपिक की मेजबानी कर रहा है। पैरालंपिक में इस बार नॉर्थ कोरिया के दो एथलीट किंग जोंग और मा यु चोल हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, नॉर्थ कोरिया की बात करें तो उनके नाम अब तक पैरालंपिक में कोई भी पदक नहीं है। माना जा रहा है कि इस बार नॉर्थकोरिया इतिहास रच सकता है।

विंटर पैरालंपिक 9 मार्च से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगा। पिछले विटंर पैरालंपिक में कनाडा ने सबसे ज्यादा मेडल अपनी झोली में डाले थे। ऐसे में एक बार फिर से कनाडा को अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी।