A
Hindi News खेल अन्य खेल क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल होंगी भारत की ध्वजवाहक

क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल होंगी भारत की ध्वजवाहक

23 साल की रानी की कप्तानी में भारतीय महिला हाकी टीम ने 20 साल के पदकों को सूखा खत्म करते हुए रजत पदक जीता है।

<p>रानी रामपाल</p>- India TV Hindi रानी रामपाल

जकार्ता: महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को 18वें एशियाई खेलों के समापन समारोह के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने शनिवार से कहा,‘‘ क्लोजिंग सेरेमनी के लिए रानी को भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया।’’ 

इन खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया था जिन्होंने इन खेलों में स्वर्ण पदक भी जीता। 23 साल की रानी की कप्तानी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने 20 साल के पदकों को सूखा खत्म करते हुए रजत पदक जीता है। टीम हालांकि फाइनल में जापान से 1-2 से हार के कारण 36 साल बाद स्वर्ण पदक जीतने से चूक गयी। 

लगभग 550 भारतीय खिलाड़ियों के दल में से ज्यादातर खिलाड़ी स्वदेश लौट गये है और ध्वजवाहक का चयन वहां मौजूद खिलाड़ियों में से किया गया।