A
Hindi News खेल अन्य खेल एलए गैलेक्सी के फुटबॉलर ज्लातान इब्राहिमोविच पर लगा दो मैच का प्रतिबंध

एलए गैलेक्सी के फुटबॉलर ज्लातान इब्राहिमोविच पर लगा दो मैच का प्रतिबंध

ज्लातान इब्राहिमोविच पर मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) के एक मैच में हिंसक बर्ताव करने के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा है। 

<p>ज्लातान...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES ज्लातान इब्राहिमोविच

वॉशिंगटन| पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) और मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी ज्लातान इब्राहिमोविच पर मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) के एक मैच में हिंसक बर्ताव करने के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा है। उनके क्लब एलए गैलेक्सी ने शुक्रवार को यह घोषणा की। 

समचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्लब द्वारा जारी बयान के हवाले से बताया, "एमएलएस अनुशासनात्मक समिति ने एलए गैलेक्सी के खिलाड़ी ज्लातन इब्राहिमोविच को 11 मई को न्यूयॉर्क सिटी एफसी के खिलाफ हुए मैच के 86 वें मिनट में हिंसक बर्ताव करने के लिए दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया है।"

इब्राहिमोविच को न्यूयॉर्क के गोलकीपर सीन जॉनसन ने मैच के दौरान पीछे से धक्का मारा था और फिर स्वीडन के खिलाड़ी ने उनका गला पकड़ लिया। उस मैच में एलए को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी। इस निलंबन के कारण इब्राहिमोविच कोलोराडो रैपिड्स और ओर्लाडो सिटी के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे।