A
Hindi News खेल अन्य खेल Ashes 2021-22: तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चौथे टेस्ट में वापसी को लेकर सुनिश्चित नहीं

Ashes 2021-22: तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चौथे टेस्ट में वापसी को लेकर सुनिश्चित नहीं

हेजलवुड की पसली की मांसपेशियों में ‘‘मामूली खिंचाव’’ है। इस कारण उनके सिडनी में पांच जनवरी से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है।

जोश हेजलवुड- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES प्रैक्टिस सीजन के दौरान जोश हेजलवुड

Highlights

  • आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए
  • हेजलवुड की पसली की मांसपेशियों में ‘‘मामूली खिंचाव’’ है
  • हेज़लवुड चोट के कारण दूसरे और तीसरे मैच में नहीं खेल पाये थे

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। हेजलवुड की पसली की मांसपेशियों में ‘‘मामूली खिंचाव’’ है। इस कारण उनके सिडनी में पांच जनवरी से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। 

टेनिस स्टार शापोवालोव आस्ट्रेलिया पहुंचने पर पाए गए कोविड-19 से संक्रमित

30 वर्षीय हेजलवुड ने कहा कि वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन से नेट्स पर गेंदबाजी करने की योजना बना रहे हैं। हेजलवुड ने एसईएन रेडियो से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं अभी उसमें (चौथे टेस्ट) खेलने को लेकर सुनिश्चित नहीं हूं। हम इस सप्ताह प्रगति पर नजर रखेंगे। मैं संभवत: (तीसरे टेस्ट मैच के) तीसरे दिन से गेंदबाजी शुरू कर दूंगा और उसके बाद देखते हैं कि क्या होता है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैंने पिछले 10-12 दिन से गेंदबाजी नहीं की है और देखना होगा कि तीसरे दिन के बाद स्थिति कैसी रहती है।’’ 

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में तीन विकेट लेने वाले हेज़लवुड चोट के कारण एडीलेड और मेलबर्न में दूसरे और तीसरे मैच में नहीं खेल पाये थे।