A
Hindi News खेल अन्य खेल ATP Rankings: जोकोविच से छिनी बादशाहत, रूस के मेदवेदेव बने नंबर एक, 18 साल बाद टेनिस जगत में हुआ यह बड़ा बदलाव

ATP Rankings: जोकोविच से छिनी बादशाहत, रूस के मेदवेदेव बने नंबर एक, 18 साल बाद टेनिस जगत में हुआ यह बड़ा बदलाव

रूस के दानिल मेदवेदेव एटीपी रैंकिग में शीर्ष पायदान पर पहुंचे। नोवाक जोकोविच को पछाड़ा।

Novak Djokovic, Daniil Medvedev, ATP Rankings, Alexander Zverev- India TV Hindi Image Source : GETTY Daniil Medvedev returns to number 1 rank replacing Novak Djokovic in ATP rankings

Highlights

  • मेदवेदेव साल में दूसरी बार शीर्ष पर पहुंचे
  • नोवाक जोकोविच तीसरे नंबर पर खिसके
  • 18 साल बाद बिग फोर टॉप 2 से बाहर

रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने एक बार फिर से पुरूषों की टेनिस रैंकिग में शीर्ष पर कब्जा कर लिया है। 26 वर्षीय मेदवेदेव ने इस मामले में सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच को पीछे छोड़ दिया है। मेदवेदेव ने पिछले साल यूएस ओपन का खिताब जीता था और इसके बाद वह इसी साल ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में भी पहुंचे थे। वहीं जोकोविच दो स्थान के नुकसान के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। उन्हें फ्रेंच ओपन में हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है। 

35 वर्षीय जोकोविच को क्वॉर्टरफाइनल में राफेल नडाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले वह इसी साल वीजा की दिक्कतों की वजह से ऑस्ट्रेलिया ओपन में भी भाग नहीं ले पाए थे। जर्मनी के एलेंक्जेंडर को रैंकिग में एक स्थान का फायदा हुआ है और वह करियर की बेस्ट रैंकिग यानी दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं। ज्वेरेव फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन नडाल के खिलाफ मैच में उन्हें चोटिल होकर बाहर होना पड़ा था। 

नवंबर 2003 के बाद हुआ बड़ा बदलाव

ज्वेरेव के करियर की बेस्ट रैंकिग पर पहुंचने के साथ ही जोकोविच लुढ़ककर तीसरे नंबर पर चले गए हैं। यह नवंबर 2003 के बाद पहली बार है जब रोजर फेडरर, जोकोविच, राफेल नडाल और एंडी मरे के बिग फोर में से कोई भी शीर्ष दो रैंकिंग में नहीं है।

मेदवेदेव दूसरी बार बने नंबर एक

रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव ने दूसरी बार टॉप रैंकिंग हासिल की है। इससे पहले इसी साल 28 फरवरी को वह नंबर एक खिलाड़ी बने थे। हालांकि, एक महीने के अंदर ही जोकोविच ने शीर्ष पर फिर से कब्जा कर लिया था।  

मेदवेदेव टॉप पर पहुंचने वाले रूस के तीसरे खिलाड़ी

मेदवेदेव टॉप रैंकिंग पर पहुंचने वाले रूस के तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले येवेगेनी कैफिलनिकोव (1999) और मरात साफिन (2000-01) ने ऐसा किया था। 

शीर्ष पांच में तीन स्थानों पर फेरबदल

मेदवेदेव ने जहां शीर्ष पर कब्जा किया है तो वहीं ज्वेरेव भी दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं। जबकि फ्रेंच ओपन के उपविजेता कैस्पर रूड एक स्थान के फायदे के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। जोकोविच और नडाल क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर हैं।