A
Hindi News खेल अन्य खेल नोवाक जोकोविच ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब, 22वां ग्रैंडस्लैम जीत की नडाल की बराबरी

नोवाक जोकोविच ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब, 22वां ग्रैंडस्लैम जीत की नडाल की बराबरी

Australian Open 2023: नोवाक जोकोविच ने फाइनल में स्टेफानोस सितसिपास को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है।

Novak Djokovic- India TV Hindi Image Source : AP Novak Djokovic

Australian Open 2023: सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराकर यहां अपना 10वां खिताब जीता। जोकोविच ने इस मैच में सितसिपास को 6-3, 7-6, 7-6 से मात दी। ये जोकोविच के करियर का कुल 22वां ग्रैंडस्लैम है।

जोकोविच ने की नडाल की बराबरी

जोकोविच ने इस खिताबी जीत के साथ ही सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीत के मामले में स्पेन के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल की बराबरी कर ली है। नडाल इस टूर्नामेंट के दूसरे ही राउंड में हारकर बाहर हो गए थे। जोकोविच ने लगातार तीन साल 2019, 2020 और 2021 में खिताब जीता, लेकिन 2022 संस्करण में भाग नहीं ले सके क्योंकि उन्हें कोविड-19 के का टीका ना लगवाने के चलते वीजा नहीं दिया गया था।

रैंकिंग में बने नंबर 1

हालांकि, सर्बियाई खिलाड़ी ने 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता और वो ये चैंपियनशिप जीतकर एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 रैंक पर लौट आए हैं। जोकोविच ने अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब 15 साल पहले साल 2008 में जीता था और वह भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में ही। जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने के बाद भावुक हो गए और वो अपने आंसुओं पर नियंत्रण नहीं रख सके।

2022 में चारों ग्रैंड स्लैम में जोकोविच का प्रदर्शन:

ऑस्ट्रेलियन ओपन: नहीं खेले
फ्रेंच ओपन: क्वार्टरफाइनल
विंबलडन: विजेता
यूएस ओपन: नहीं खेले

दूसरी ओर, आर्यना सेबलांका ने शनिवार को एलेना रयबकिना को हराकर महिलाओं में फाइनल जीता। बेलारूस की 24 वर्षीय ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। सबालेंका ने पहला सेट गंवा दिया लेकिन शानदार वापसी करते हुए रायबकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया।