Australian Open 2026 की 18 जनवरी से होगी शुरुआत, जानें कब-कहां और कैसे देख सकते मुकाबले Live
Australian Open 2026: नए साल का आगाज होने के साथ पहले ग्रैंडस्लैम यानी ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत 18 जनवरी से होगी, जिसका इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 की शुरुआत 18 जनवरी से होगी, जिसको लेकर मुख्य ड्रॉ का ऐलान किया जा चुका है। साल के पहले ग्रैंड स्लैम में टेनिस जगत के कई बड़े खिलाड़ी कोर्ट पर एक्शन में दिखाई देंगे। पिछली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष सिंगल का खिताब जेनिक सिनर ने अपने नाम किया था, तो वहीं महिला सिंगल का खिताब मेडिसन कीज जीतने में कामयाब रही थी, जिसके बाद फिर से उनकी नजरें लगातार दूसरी बार इस खिताब को जीतने पर रहने वाली हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें काफी कड़े मुकाबलों का सामना करना होगा, जिसमें नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज का नाम शामिल है। वहीं इस बार महिला खिताब जीतने की रेस में अर्याना सबालेंका और ईगा स्वायितेक का नाम शामिल है।
इस दिन खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के शेड्यूल को लेकर बात की जाए तो उसमें 18 से 20 जनवरी तक पहले राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे, वहीं 21 और 22 जनवरी को दूसरे राउंड के मैच होंगे, जबकि 23 और 24 जनवरी को तीसरे राउंड के मैचों की शुरुआत होगी। 25 और 26 जनवरी को चौथे राउंड के मैच खेले जाएंगे, जबकि 27 और 28 जनवरी को क्वार्टर फाइनल मैच होंगे। 29 जनवरी को महिला सिंगल्स के दोनों सेमीफाइनल मैच होंगे तो वहीं 30 जनवरी को पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। 31 जनवरी को महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला होगा तो वहीं एक फरवरी को पुरुष सिंगल्स का फाइनल मैच खेला जाएगा।
प्राइज मनी में किया गया भारी इजाफा
साल 2026 के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन को लेकर बात की जाए तो पिछली बार मुकाबले इस बार प्राइज मनी को लेकर भी भारी इजाफा किया गया है। पिछली बार जहां सिंगल्स के विजेता खिलाड़ी को भारतीय रुपये के हिसाब से कुल 15 करोड़ रुपये जीतने पर मिले थे, तो वहीं इस बार इसमें 19 फीसदी का इजाफा किया गया है जिसमें ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में सिंगल्स का खिताब जीतने वाले महिला और पुरुष खिलाड़ी को लगभग 25 करोड़ रुपये मिलेंगे।
कब-कहां और कैसे देख सकते हैं मुकाबले का सीधा प्रसारण
भारतीय फैंस ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के मुकाबलों का सीधा प्रसारण टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जिसमें मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 से हो जाएगी। वहीं इन मैचों का ऑनलाइन सीधा प्रसारण सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा, जहां पर फैंस लॉगिन कर मैच का आनंद ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा के निशाने पर होगा शाहिद अफरीदी का ये बड़ा रिकॉर्ड, तीसरे वनडे में रच सकते हैं इतिहास