A
Hindi News खेल अन्य खेल Australian Open में जोकोविच के खेलने पर सस्पेंस बरकरार

Australian Open में जोकोविच के खेलने पर सस्पेंस बरकरार

ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टिली ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें नौ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन जोकोविच को चिकित्सकीय छूट दिए जाने की बात कही गई थी।

<p>Australian Open: Djokovic adds to suspense, organisers...- India TV Hindi Image Source : GETTY Australian Open: Djokovic adds to suspense, organisers say there's a lot of confusion

नोवाक जोकोविच के 17 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। अभी तक ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों को पुष्टि नहीं की है कि उन्होंने कोविड-19 का वैक्सीन लिया है या नहीं, क्योंकि बिना टीकाकरण वाले खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेंगे।

ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टिली ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें नौ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन जोकोविच को चिकित्सकीय छूट दिए जाने की बात कही गई थी।

Ashes 1st Test: जो रूट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के चौथे कप्तान

टिली ने कहा कि यह कहना वास्तव में मुश्किल है कि क्या जोकोविच ऑस्ट्रेलिया ओपन टूर्नामेंट में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी का नाम 104 पुरुष खिलाड़ियों की सूची में था। लेकिन अभी भी उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है।