A
Hindi News खेल अन्य खेल BWF Rankings: किदांबी-प्रणॉय और सिंधु को नई रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा, लक्ष्य टॉप 10 में एकमात्र भारतीय

BWF Rankings: किदांबी-प्रणॉय और सिंधु को नई रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा, लक्ष्य टॉप 10 में एकमात्र भारतीय

BWF Rankings: एसएस प्रणॉय और किदांबी श्रीकांत के साथ पीवी सिंधु को भी रैंकिंग में हुआ फायदा।

Lakshya Sen, Kidambi Srikanth and HS Prannoy, BWF rankings- India TV Hindi Image Source : GETTY Lakshya Sen, Kidambi Srikanth and HS Prannoy

Highlights

  • एचएस प्रणॉय और श्रीकांत को दो स्थान का फायदा
  • सिंधु ने भी लगाई छलांग
  • लक्ष्य सेन टॉप 10 में एकमात्र भारतीय

BWF Rankings: भारतीय शटलर एचएस प्रणॉय और किदांबी श्रीकांत को उनके हालिया प्रदर्शन का ईनाम नई रैंकिंग में देखने को मिला है। बीडब्ल्यूएफ की विश्व रैंकिंग में दोनों स्टार खिलाड़ियों को दो-दो स्थान का फायदा हुआ है। जापान ओपन और विश्व चैंपियनशिप में क्वॉर्टरफाइल तक का सफर करने वाले प्रणॉय अब दो स्थान के फायदे के साथ 16वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। उनके 33 टूर्नामेंट के बाद 64330 अंक हो गए हैं।

श्रीकांत और प्रणॉय को फायदा

पूर्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत भी दो स्थान के फायदे के साथ अब 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं। जबकि भारत के युवा खिलाड़ी और कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट लक्ष्य सेन नौवें स्थान पर बने हुए हैं। लक्ष्य टॉप 10 में एकमात्र भारतीय शटलर हैं। अन्य भारतीय खिलाड़ी में समीर वर्मा एक स्थान के फायदे के साथ 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

एक्सेल्सन नंबर एक खिलाड़ी

पुरुषों की रैंकिग में डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सन 36 टूर्नामेंट में 122606 प्वाइंट के साथ नंबर एक खिलाड़ी बने हुए हैं। उनके बाद जापान के केंटो मोमोटा, डेनमार्क के ही एंडर्स एंटोनसेन, मलेशिया के ली जी जिया और चीनी ताइपे के चोई तिएन चेन क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

सिंधु टॉप 10 में एकमात्र खिलाड़ी

महिलाओं की रैंकिग की बात करें तो भारत की स्टार और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को एक स्थान का फायदा हुआ है। सिंधु अब 34 टूर्नामेंट्स में 87218 अंक के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं भारत की एक और ओलंपिक मेडलिस्ट साईना नेहवाल को तीन स्थान का फायदा मिला है और वह अब 30वें स्थान पर काबिज हो गई हैं।

ओवरऑल जापान की अकाने यामागुची पहले स्थान पर बनी हुई हैं। जबकि ताइवान की ताई जू यिंग, चीन की चेन यू फेई और दक्षिण कोरिया की आन सी यंग क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं।