A
Hindi News खेल अन्य खेल मैक्सिको ओपन 2022 के दूसरे दौर में पहुंचे डेनियल मेदवेदेव

मैक्सिको ओपन 2022 के दूसरे दौर में पहुंचे डेनियल मेदवेदेव

26 वर्षीय रूसी खिलाड़ी यदि यहां खिताब जीतने में सफल रहता है तो वह नोवाक जोकोविच को हटाकर शीर्ष पर काबिज हो जाएगा।   

Daniil Medvedev, Mexican Open, Mexican Open 2022. Sports, Tennis - India TV Hindi Image Source : GETTY Daniil Medvedev

डेनियल मेदवेदेव ने मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बेनोइट पायर को 6-3, 6-4 से हराकर दूसरे दौर प्रवेश करने के साथ नंबर एक रैंकिंग हासिल करने की अपनी कवायद जारी रखी। यह 26 वर्षीय रूसी खिलाड़ी यदि यहां खिताब जीतने में सफल रहता है तो वह नोवाक जोकोविच को हटाकर शीर्ष पर काबिज हो जाएगा। 

पिछले साल यूएस ओपन के विजेता और इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उप विजेता रहे मेदवेदेव पहली बार मैक्सिको में खेल रहे हैं। मेदवेदेव अगर यह टूर्नामेंट जीत जाते हैं या फाइनल में पहुंचते हैं और जोकोविच दुबई में नहीं जीत पाते हैं तो फिर वह 2004 के बाद नंबर एक पर पहुंचने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

यह भी पढ़ें- IND v SL: भारत की ओर से खेलने को उत्सुक रवींद्र जडेजा, करीब 3 महीने बाद कर रहे हैं वापसी

पिछले 18 वर्षों में जोकोविच, रोजर फेडरर, राफेल नडाल और एंडी मर्रे ही शीर्ष पर पहुंचे हैं। अन्य मैचों में टॉमी पॉल ने पांचवीं वरीयता प्राप्त मैटियो बेरेटिनी के दूसरे सेट में पेट दर्द के कारण बाहर होने के बाद दूसरे दौर में जगह बनायी जबकि योशिहितो निशियोका ने फेलिसियानो लोपेज को 2-6, 6-0, 6-4 से हराया। पॉल अगले दौर में डुसान लाजोविच से भिड़ेंगे।