A
Hindi News खेल अन्य खेल FIFA World Cup: फुटबॉल वर्ल्ड कप के खिताब की रेस में बची 4 टीमें, जानें सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल और टाइमिंग

FIFA World Cup: फुटबॉल वर्ल्ड कप के खिताब की रेस में बची 4 टीमें, जानें सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल और टाइमिंग

FIFA World Cup: फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के खिताबी रेस में चार टीमें के बीच होगी टक्कर, क्वॉर्टरफाइनल में हुए कई उलटफेर।

FIFA World Cup 2022, Qatar World Cup, FIFA- India TV Hindi Image Source : FIFA फीफा वर्ल्ड कप

FIFA World Cup 2022: कतर में जारी फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और अब खिताब की रेस में सिर्फ चार टीमें बची हैं। अंतिम 8 के राउंड में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल और नेमार जैसे सितारों वाली 5 बार की चैंपियन टीम ब्राजील हारकर बाहर हो चुकी है। जबकि क्रोएशिया और फ्रांस ने लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है। वहीं लियोनेल मेसी की अगुआई वाली अर्जेंटीना ने सऊदी अरब से पहला मुकाबला हारने के बाद जोरदार वापसी करते हुए आखिरी चार में जगह हासिल कर ली। इनके अलावा छोटे से अफ्रीकी देश मोरक्को ने सभी को चौंकाते हुए कई उलटफेर करते हुए पहली बार सेमाफाइनल में अपनी जगह बनाई।

क्या रहा क्वॉर्टर फाइनल का रिजल्ट:
  • क्रोएशिया ने ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 (1-1) से हराया।
  • अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 (2-2) से हराया।
  • मोरक्को ने पुर्तगाल के खिलाफ 1-0 की जीत हासिल की।
  • फ्रांस ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से बाजी मारी।

सेमीफाइनल में किसकी होगी भिड़ंत:
  • पहला मैच: अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया: 14 दिसंबर, लुसैल स्टेडियम
  • दूसरा मैच: फ्रांस बनाम मोरक्को: 15 दिसंबर, अल बाएत स्टेडियम
भारत में कहां और कैसे देख सकते हैं सेमीफाइनल मुकाबले?

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबलों का सीधा प्रसारण Sports18 और Sports18 HD पर किया जाएगा। फोन पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप पर देख सकते हैं।

कहां पढ़ सकते हैं मैच के अपडेट और ताजा खबरें?

फुटबॉल वर्ल्ड कप से जुड़ी हर तरह की अपडेट, मैच रिपोर्ट और आंकड़ों समेत ताजा जानकारियां www.indiatv.in/fifa-world-cup-2022 पर पढ़ सकते हैं।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा गोल किसके हैं?

पांच वर्ल्ड कप गोल के साथ फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे टॉप गोल स्कोरर हैं. अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी और फ्रांस के ओलिवियर गिरोड चार-चार गोल के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं सेमीफाइनल के अन्य दो टीमों से क्रोएशिया के आंद्रेज क्रामारिच और मोरक्को के यूसुफ एन-नेसरी के दो-दो गोल हैं।