A
Hindi News खेल अन्य खेल फ्रेंच ओपन में शिरकत कर सकते हैं दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जोकोविच

फ्रेंच ओपन में शिरकत कर सकते हैं दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जोकोविच

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन में खेलने सपना तो पूरा नहीं हो पाया लेकिन इस साल फ्रेंच ओपन में वह शिरकत करते नजर आ सकते हैं। 

<p>नोवाक जोकोविच (File Photo)</p>- India TV Hindi Image Source : AP IMAGES नोवाक जोकोविच (File Photo)

Highlights

  • जोकोविच को कड़े कोरोना टीकाकरण नियमों के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने की अनुमति नहीं मिली थी।
  • जोकोविच मई-जून में फ्रेंच ओपन खेल सकते हैं क्योंकि वह दिसंबर के मध्य में संक्रमित हुए थे।

पेरिस। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन में खेलने सपना तो पूरा नहीं हो पाया लेकिन इस साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में वह शिरकत करते नजर आ सकते हैं। फ्रांस सरकार के कोरोना टीकाकरण के नये नियमों के चलते जोकोविच टीका नहीं लगवाने के बावजूद मई में फ्रेंच ओपन खेल सकते हैं ।

जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया के कड़े कोरोना टीकाकरण नियमों का पालन नहीं करने के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेलने की अनुमति नहीं मिली और उन्हें देश से निर्वासित भी कर दिया गया था । शुरू में ऐसा लग रहा था कि वह फ्रेंच ओपन भी नहीं खेल सकेंगे चूंकि फ्रांस में एक नये कानून में भी ऐसे लोगों को स्टेडियम, रेस्त्रां, बार या अन्य सार्वजनिक जगहों पर प्रवेश की अनुमति नहीं है जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है।

फ्रांस के खेलमंत्री रोक्साना एम ने कहा है कि जैसे ही कानून पास हो जायेगा, टीकाकरण पास हर सार्वजनिक स्थान पर प्रवेश के लिये अनिवार्य होगा। यह दर्शकों, फ्रेंच या विदेशी पेशेवरों पर भी लागू होगा। सोमवार से लागू हुए इस कानून के तहत पिछले छह महीने में कोरोना संक्रमित होने का सबूत देने वाले व्यक्ति को इस पास को दिखाने की जरूरत नहीं रहेगी। इसके मायने हैं कि जोकोविच मई जून में फ्रेंच ओपन खेल सकते हैं क्योंकि वह दिसंबर के मध्य में संक्रमित हुए थे। फ्रांस के खेल मंत्रालय से जोकोविच के मामले में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं मिल सका है। 

(With PTI inputs)