A
Hindi News खेल अन्य खेल French Open 2022: खिताबी मुकाबले में कोको गॉफ की टक्कर वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक से, जानिए फाइनल में किस खिलाड़ी का पलड़ा भारी

French Open 2022: खिताबी मुकाबले में कोको गॉफ की टक्कर वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक से, जानिए फाइनल में किस खिलाड़ी का पलड़ा भारी

वुमन्स सिंगल्स के फाइनल में अमेरिका की 18 साल की कोको गॉफ का मुकाबला पोलैंड की वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक से होगा।

<p>फ्रेंच ओपन वुमन्स...- India TV Hindi Image Source : AP फ्रेंच ओपन वुमन्स फाइनल में इगा स्वियातेक की टक्कर कोको गॉफ से

Highlights

  • फ्रेंच ओपन वुमन्स फाइनल में कोको गॉफ की टक्कर इगा स्वियातेक से
  • कोको गॉफ को अपने पहले ग्रैंड स्लैम टाइटल की तलाश
  • इगा स्वियातेक ने जीता था 2020 फ्रेंच ओपन का खिताब

फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में अब बारी खिताबी मुकाबले की है। वुमन्स सिंगल्स के फाइनल में अमेरिका की 18 साल की कोको गॉफ का मुकाबला पोलैंड की वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक से होगा। यह खिताबी मुकाबला शनिवार, 4 जून को खेला जाएगा।

2004 के बाद यंगेस्ट ग्रैंड स्लैम विनर बनने की दहलीज पर गॉफ

Image Source : AP18 सालों में यंगेस्ट ग्रैंड स्लैम विनर बनने से एक कदम दूर गॉफ

कोको गॉफ ने सेमीफाइनल में मार्टिना ट्रेविसन को सीधे सेटों में शिकस्त दी। इस मुकाबले को 6-3, 6-1 से जीतने के लिए गॉफ ने सिर्फ 1 घंटा 28 मिनट का वक्त लिया, जिसने उन्हें 2004 के बाद सबसे युवा ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट बना दिया। 2004 में, मारिया शारापोवा ने सबसे कम उम्र में विम्बलडन खिताब जीतकर यंगेस्ट ग्रैंड स्लैम विनर बनने का रिकॉर्ड बनाया था।

गॉफ को पहले ग्रैंड स्लैम टाइटल की तलाश

Image Source : APगॉफ की निगाहें पहले ग्रैंड स्लैम टाइटल पर

WTA रैंकिंग में 23वें नंबर पर मौजूद गॉफ अपने पहले ग्रैंड स्लैम टाइटल की तलाश कर रही हैं। यानी स्वियातेक के खिलाफ मिली अगली जीत उन्हें फर्स्ट ग्रैंड स्लैम टाइटल दिला सकती है। कोको गॉफ के लिए यह एक ऐतिहासिक लम्हा है। वह पहले कभी किसी ग्रैंड स्लैम में इस मुकाम तक नहीं पहुंचीं। 2021 फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई थीं।   

अनुभवी स्वियातेक का पलड़ा भारी

Image Source : APवर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक को दूसरे ग्रैंड स्लैम टाइटल की तलाश 

खिताबी भिड़ंत में अनुभव के आधार पर इगा स्वियातेक के लिए चीजें आसान हो सकती हैं। इससे पहले, वह एक बार फ्रेंच ओपन फाइनल खेल चुकी हैं। स्वियातेक ने 2020 फ्रेंच ओपन फाइनल को जीतकर खिताब अपने नाम किया था। 2022 में, स्वियातेक ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाबी पाई थी। 2022 फ्रेंच ओपन में स्वियातेक के लिए अब तक का सफर आसान रहा है। उन्होंने सेमीफाइनल में रूस की दारिया कसात्किना को महज 1 घंटा 4 मिनट में 6-2, 6-1 से हराया था।