A
Hindi News खेल अन्य खेल इगा स्वियातेक ने रूस की दारिया कसातकिना को हराकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में बनाई जगह

इगा स्वियातेक ने रूस की दारिया कसातकिना को हराकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में बनाई जगह

स्वियातेक ने 22 विनर लगाये जबकि कसातकिना केवल 10 विनर लगा पायीं। स्वियातेक की ‘अनफोर्स्ड’ गलतियां 13 रहीं। अब शनिवार को होने वाले फाइनल में उनका सामना अमेरिका की 18 वर्षीय कोको गॉफ और इटली की मार्टिना ट्रेविसान के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।   

French Open 2022, French Open, Roland Garros, French Open update, French Open 2022 latest upates, Fr- India TV Hindi Image Source : GETTY फ्रेंच ओपनर के फाइनल में पहुंचने के बाद इगा स्वियातेक

विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज पोलैंड की इगा स्वियातेक ने गुरूवार को रूस की दारिया कसातकिना को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के महिला एकल फाइनल में अपनी जगह बना ली है। शीर्ष वरीय स्वियातेक दूसरी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची हैं। स्वियातेक ने सेमीफाइनल में 20वीं रैंकिंग की कसातकिना पर 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की जिससे उन्होंने लगातार 34 मैचों में जीत हासिल की। 

स्वियातेक ने 22 विनर लगाये जबकि कसातकिना केवल 10 विनर लगा पायीं। स्वियातेक की ‘अनफोर्स्ड’ गलतियां 13 रहीं। अब शनिवार को होने वाले फाइनल में उनका सामना अमेरिका की 18 वर्षीय कोको गॉफ और इटली की मार्टिना ट्रेविसान के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।

यह भी पढ़ें- Exclusive: रोहित शर्मा पर दिखने लगा है उम्र का असर, खराब फॉर्म पर बचपन के कोच दिनेश लाड का बड़ा बयान 

स्वियातेक ने 2020 में रोलां गैरां ट्रॉफी हासिल की थी और अब उनकी कोशिश लाल बजरी पर दूसरा खिताब हासिल करने की होगी। स्वियातेक ने अपने पिछले पांच टूर्नामेंट जीते हैं, उन्हें सिर्फ फरवरी में 2017 फ्रेंच ओपन चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको से हार का सामना करना पड़ा था। 

टेनिस में मेजर एकल खिताब जीतने वाली एकमात्र पोलिश खिलाड़ी स्वियातेक अब लगातार जीत दर्ज करने के मामले में सेरेना विलियम्स के बराबर पहुंच गयी हैं जिन्होंने 2013 में 34 जीत हासिल की थीं। लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में वीनस विलियम्स सबसे आगे हैं जिन्होंने 2000 में 35 जीत हासिल की थीं। 

यह भी पढ़ें- रोहन बोपन्ना और मात्वे मिडेलकूप की जोड़ी फ्रेंच ओपन से हुए बाहर

पुरूष वर्ग के सेमीफाइनल में शुक्रवार को 13 बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन रफाएल नडाल का सामना तीसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा तथा 2014 अमेरिकी ओपन चैम्पियन मारिन सिलिच की भिड़ंत कैस्पर रूड से होगी। 

इनपुट- भाषा