A
Hindi News खेल अन्य खेल ISL 2021-22: बेंगलुरू एफसी ने चेन्नईयिन एफसी को 4-2 से हराया

ISL 2021-22: बेंगलुरू एफसी ने चेन्नईयिन एफसी को 4-2 से हराया

बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को चेन्नईयिन एफसी को 4-2 से हरा दिया। प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई छठे और बेंगलुरू एफसी 8वें स्थान पर है।

Bengaluru FC- India TV Hindi Image Source : TWITTER/INDSUPERLEAGUE ISL 2021-22: Bengaluru FC ने Chennaiyin FC 4-2

Highlights

  • बेंगलुरू एफसी ने गुरुवार को चेन्नईयिन एफसी को 4-2 से दी मात
  • बेंगलुरू 9 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर
  • चेन्नई के 8 मैचों में 11 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है

बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को चेन्नईयिन एफसी को 4-2 से हरा दिया। बेंगलुरू के लिए क्लीटन सिल्वा, एलन कोस्टा, उदांता सिंह और प्रतीक सिंह ने गोल किया। वहीं चेन्नई के लिए मिरलान मुरजेव और रहीम अली गोल करने में सफल रहे।

मैच में चेन्नई ने शानदार शुरुआत की और मिरलान मुरजेव ने चौथे मिनट में ही टीम के लिये गोल कर दिया लेकिन क्लीटन सिल्वा ने 38वें और एलन कोस्टा ने 43वें मिनट में बेंगलुरू के लिये गोल दागकर हाफ टाइम तक टीम को 2-1 से आगे रखा। 

दूसरे हाफ में रहीम अली ने चेन्नई की तरफ से बराबरी का गोल किया लेकिन बेंगलुरू के सब्सीट्यूट खिलाड़ियों उदांता सिंह ने 70वें और प्रतीक चौधरी ने 74वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। बेंगलुरू की यह सात मैच के बाद पहली जीत है जिससे उसके नौ मैचों में नौ अंक हो गये हैं और वह आठवें स्थान पर पहुंच गया है। चेन्नई के आठ मैचों में 11 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है।