A
Hindi News खेल अन्य खेल Manika Batra: टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, इस मुकाम को हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

Manika Batra: टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, इस मुकाम को हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

Manika Batra: मनिका बत्रा ने एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंंट में वर्ल्ड नंबर 6 प्लेयर को हराकर एक ऐसी ऊंचाई को हासिल कर लिया जहां आज तक दूसरी कोई महिला खिलाड़ी नहीं पहुंच सकी है।

Manika Batra- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Manika Batra

Manika Batra: भारत की स्टार टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने शनिवार को एशियन कप टेबल टेनिस 2022 में उस मुकाम को हासिल कर लिया जहां आज तक कोई दूसरी महिला टेबल टेनिस प्लेयर नहीं पहुंच सकी। बत्रा ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी को मात दी। स्टार भारतीय पैडलर ने हिना हयाता को ब्रॉन्ज मेडल मैच में हराकर जीत की एक नई इबारत लिख दी बत्रा ने हयाता को 6 मैचों के मुकाबले में 4-2 से हराया और एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं। इस अहम मुकाबले में बत्रा ने अपनी विरोधी खिलाड़ी को 11-6, 6-11, 11-7, 12-10, 4-11, 11-2 से हराया।

सेमीफाइनल में हारने के बाद जीता ऐतिहासिक पदक

बता दें कि इससे पहले भारतीय पैडलर सेमीफाइनल मैच में मीमा इटो से 2-4 से हार गई थीं। इस मुकाबले में उन्हें 8-11, 11-7, 7-11, 6-11, 11-8, 7-11) से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद बत्रा ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में जमकर जलवा बिखेरा और खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया।

एशियन टेबल टेनिस कप 2022 में मनिका बत्रा का सफर

Image Source : PTIManika Batra

थाईलैंड के बैंकॉक में चल रहे एशियन कप 2022 टूर्नामेंट में बत्रा का सफर गुरुवार को शुरू हुआ। उन्होंने पहले दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन के वर्ल्ड नंबर 7 चेन जिंगटोंग पर जीत दर्ज करके दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली। दूसरे राउंड में वर्ल्ड नंबर 44 बत्रा ने हुआमार्क इंडोर स्टेडियम में चौथी वरीयता प्राप्त टेबल टेनिस खिलाड़ी को 4-3 से शिकस्त दी। इस मुश्किल मुकाबले को उन्होंने 8-11, 11-9, 11-6, 11-6, 9-11, 8-11, 11-9 से अपने नाम किया।

इस मुश्किल जीत के बाद मनिका बत्रा ने क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अंतिम 8 में, उन्होंने ताइवान की चेन जू-यू के खिलाफ भी एक और मुश्किल मुकाबला खेला और 4-3 से जीत दर्ज की। स्टार भारतीय टेबल टेनिस प्लेयर ने इस मैच को 6-11, 11-6, 11-5, 11-7, 8-11, 9-11, 11-9 अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।