A
Hindi News खेल अन्य खेल चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल से बाहर हुई नाओमी ओसाका

चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल से बाहर हुई नाओमी ओसाका

ओसाका के हटने से उनकी प्रतिद्वंद्वी वेरोनिका कुदेरमेतोवा ने वाकओवर मिलने पर फाइनल में जगह बनाई। 

Naomi Osaka, Australian Open, semi-finals- India TV Hindi Image Source : GETTY Naomi Osaka

ऑस्ट्रेलिया ओपन की गत चैंपियन नाओमी ओसाका पेट में चोट के कारण मेलबर्न में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हट गईं। ओसाका के हटने से उनकी प्रतिद्वंद्वी वेरोनिका कुदेरमेतोवा ने वाकओवर मिलने पर फाइनल में जगह बनाई। 

टेनिस ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में ओसाका ने कहा, ‘‘यहां मेलबर्न में खेलने में काफी आनंद आया। दुर्भाग्य से मेरे पेट में चोट लगी है और मुझे आराम करने और आस्ट्रेलिया ओपन की तैयारी करने की जरूरत है।’’ 

यह भी पढ़ें- AUS v ENG: एशेज में लगातार दूसरा शतक जड़ते ही उस्मान ख्वाजा ने रच दिया इतिहास

ऑस्ट्रेलिया ओपन 17 जनवरी से शुरू होगा। इससे पहले अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा ने मेलबर्न में ही शनिवार को डब्ल्यूटीए समर सेट 2 प्रतियोगिता में दारिया कास्तकिना को 6-2, 6-0 से हराकर 2019 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई। 

फाइनल में अनिसिमोवा का सामना साथी अमेरिकी आन ली और बेलारूस की एलियाकसांद्रा सेसनोविच के बीच होने वाले सेमीफाइनल की विजेता से होगा। समर सेट 1 प्रतियोगिता के एक अन्य सेमीफाइनल में सिमोना हालेप की भिड़ंत झेंग किनवेन से होगी और इस मैच का विजेता रविवार को कुदेरमेतोवा से भिड़ेगा।