A
Hindi News खेल अन्य खेल नोवाक जोकोविच ने टेनिस की दुनिया में रचा नया इतिहास, ग्रैंड स्लैम में ये कीर्तिमान बनाने वाले बने पहले खिलाड़ी

नोवाक जोकोविच ने टेनिस की दुनिया में रचा नया इतिहास, ग्रैंड स्लैम में ये कीर्तिमान बनाने वाले बने पहले खिलाड़ी

टेनिस की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जीत का एक ऐसा कीर्तिमान बनाया है, जो इससे पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका था।

Novak Djokovic- India TV Hindi Image Source : AP नोवाक जोकोविच

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में टेनिस जगत के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का लगातार कमाल देखने को मिल रहा है। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में बोटिक वैन डी जैंड्सचल्प के साथ तीन सेट तक चले मुकाबले को 3-0 से जीतने के साथ एक बड़ी उपलब्धि को भी अपने नाम कर लिया। नोवाक जोकोविच अब ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो 400 मुकाबले जीतने में कामयाब हो सके।

बोटिक वैन डी जैंड्सचल्प को मात देते रचा इतिहास

नोवाक जोकोविच अब ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्की कर चुके हैं। तीसरे राउंड में बोटिक वैन डी जैंड्सचल्प के खिलाफ हुए मुकाबले में जोकोविच ने पहले सेट को 6-3 से जीता तो वहीं दूसरे सेट को वह 6-4 के अंतर से अपने नाम करने में कामयाब रहे। इसके बाद तीसरे सेट में जोकोविच को थोड़ी टक्कर मिली जिसमें मुकाबला टाई ब्रेकर तक पहुंच गया अंत में जोकोविच इसे 7-6 (4) के अंतर से अपने नाम करने में कामयाब रहे। जोकोविच की ये ग्रैंड स्लैम के इतिहास में 400वीं जीत थी, जिसमें उनसे पहले टेनिस जगत में कोई भी खिलाड़ी इस उपलब्धि को हासिल करने में कामयाब नहीं हो सका था। इस लिस्ट में जोकोविच के बाद दूसरे नंबर पर रोजर फेडरर का नाम है जिन्होंने ग्रैंड स्लैम के इतिहास में कुल 369 मुकाबले जीते हैं।

ग्रैंड स्लैम के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी

  • नोवाक जोकोविच - 400 जीत
  • रोजर फेडरर - 369 जीत
  • राफेल नडाल - 314 जीत
  • जिम्मी कॉनर्स - 233 जीत
  • आंद्रे अगासी - 224 जीत

नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होने का लिया फैसला

जापानी खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर से मैच से पहले हटने का फैसला किया है। चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन ओसाका को तीसरे दौर में ऑस्ट्रेलियाई क्वालिफायर मैडिसन इंग्लिस के खिलाफ खेलना था। दो बार की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की लेकिन अपनी चोट के बारे में नहीं बताया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि अपने पिछले मैच के बाद उन्हें अपने शरीर की एक ऐसी समस्या पर ध्यान देना है जिसे इलाज की जरूरत है। मैं आगे बढ़ने के लिए बहुत उत्साहित थी और यह सफर मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता था इसलिए यहां रुकना मेरे दिल तोड़ने वाला है। लेकिन मैं और नुकसान का जोखिम नहीं उठा सकती ताकि मैं कोर्ट पर वापस आ सकूं।

ये भी पढ़ें

ईशान किशन का निक नेम क्या है? मैच के बाद शिवम दुबे ने बताई ड्रेसिंग रूम के अंदर की बात

टेस्ट सीरीज और एशिया कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इन दो प्लेयर्स को मिली टीम की कमान