ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की किस्मत जित तरह से उनका साथ दे रही है, शायद ही खेल की दुनिया में पहले किसी खिलाड़ी को ऐसा साथ मिला था। जोकोविच जिनको पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में जे मेनिस्क के खिलाफ मैच खेलना था, लेकिन विरोधी खिलाड़ी के पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से उन्हें वॉकओवर मिल गया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में सर्बिया स्टार का सामना इटली के लोरेंजो मुसेट्टी से था, जिसमें वह मुकाबले के शुरुआती 2 सेट गंवा चुके थे, लेकिन अचानक मुसेट्टी चोटिल होने की वजह से इस मुकाबले के तीसरे सेट के शुरू होते ही बाहर हो गए जिससे जोकोविच को वॉकओवर मिल गया और वह सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गए।
पहले 2 सेट में मिली थी करारी मात
नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में लोरेंजो मुसेट्टी के खिलाफ मैच में पहले सेट में 6-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दूसरे सेट में भी जोकोविच काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए और उसमें उन्हें 6-3 से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ जोकोविच का सफर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में क्वार्टर फाइनल मैच से खत्म होता दिख रहा था, जिसमें तीसरे सेट की शुरुआत होते हुए उन्होंने 3-1 से बढ़त बनाई थी, लेकिन इसी दौरान मुसेट्टी को अचानक पैर में दिक्कत होने की वजह से मुकाबले को रोकने का फैसला लेना पड़ा। इसके बाद वह मैच में बढ़त बनाने के बावजूद आगे हिस्सा लेने के लिए तैयार नहीं हो सके, जिसके चलते जोकोविच को वॉकओवर मिल गया और वह सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे।
जोकोविच ने रोजर फेडरर को छोड़ा पीछे
सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही रोजर फेडरर को भी पीछे छोड़ने में कामयाब हो गए हैं। जोकोविच अब ऑस्ट्रेलियन ओपन में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं, जिसमें ये उनकी 103वीं जीत थी। रोजर फेडरर ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलियन ओपन में कुल 102 मैच जीते थे। अब जोकोविच की सेमीफाइनल में किस खिलाड़ी से भिड़ंत होगी इसका तय होना अभी बाकी है और ये मुकाबला 30 जनवरी को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
जेमिमा रोड्रिग्स को टीम की हार के साथ लगा दोहरा झटका, इस वजह से ठोका गया भारी जुर्माना
बांग्लादेश का रोना नहीं हो रहा बंद, अब अंडर-19 वर्ल्ड कप के जरिए इस बात को लेकर मचा रहा है हंगामा