A
Hindi News खेल अन्य खेल युक्रेन से जुड़ी चिंताओं के बावजूद मैनचेस्टर सिटी के लिए उपलब्ध हैं अलेक्सांद्र जिनचेंको

युक्रेन से जुड़ी चिंताओं के बावजूद मैनचेस्टर सिटी के लिए उपलब्ध हैं अलेक्सांद्र जिनचेंको

युक्रेन पर रूस के हमले के बाद 25 साल के जिनचेंको ने गुरुवार रात को मैनचेस्टर में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। 

Oleksandr Zinchenko, Manchester City, Ukraine, football, sports- India TV Hindi Image Source : GETTY Oleksandr Zinchenko

मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने वाले युक्रेन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अलेक्सांद्र जिनचेंको स्वदेश से जुड़ी चिंताओं के बावजूद शनिवार को एवर्टन के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। युक्रेन पर रूस के हमले के बाद 25 साल के जिनचेंको ने गुरुवार रात को मैनचेस्टर में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। 

सिटी के मैनेजर पेप गुआर्डियोला ने शुक्रवार को कहा, ‘‘वह चिंतित है। हम कैसा महसूस करेंगे अगर उस देश पर हमला हो जाए जहां हम पैदा हुए, जहां हमारा परिवार और मित्र हैं, निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है, आप कैसा महसूस करेंगे?’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs SL : दूसरे टी20i में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

गुआर्डियोला ने कहा कि क्लब जिनचेंको का बिना शर्त समर्थन करता है। इंग्लिश प्रीमियर लीग में शीर्ष पर चल रहे सिटी को एवर्टन के खिलाफ उसी के मैदान पर खेलना है। इस बीच वेस्टहैम ने 32 साल के विंगर एंड्री यार्मोलेंको को छुट्टी दे दी है जो युक्रेन के सर्वकालिक सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। 

मैनेजर डेविड मोयेस ने शुक्रवार को कहा, ‘‘इस समय वह काफी अच्छी स्थिति में नहीं है। मैंने अभ्यास के दौरान गुरुवार को उससे बात की और वह निराश था जिसकी आप कल्पना कर सकते हो। उम्मीद करते हैं कि सब कुछ सही होगा और उसके परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित होंगे।’’