A
Hindi News खेल अन्य खेल ऑल इंग्लैंड में भारत को तगड़ा झटका, पीवी सिंधु पहले ही राउंड में बाहर

ऑल इंग्लैंड में भारत को तगड़ा झटका, पीवी सिंधु पहले ही राउंड में बाहर

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ऑल इंग्लैंड के पहले ही राउंड में बाहर हो गई हैं।

PV Sindhu- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES PV Sindhu

All England Championship 2023: इंग्लैंड में इस वक्त बैडमिंटन की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में बुधवार के दिन भारत को एक तगड़ा झटका लगा। दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु इस टूर्नामेंट में भारत की सबसे बड़ी दावेदार थीं। लेकिन वो अब इससे बाहर हो चुकी हैं। 

पीवी सिंधु हुईं बाहर

भारतीय स्टार पीवी सिंधु की खराब फॉर्म ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन में भी जारी रही जिसमें वह चीन की झांग यी मैन से सीधे गेम में हारकर पहले दौर में बाहर हो गईं। दुनिया की 9वें नंबर की खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु को 39 मिनट तक चले महिला एकल मुकाबले में 17-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह इस साल तीसरा मौका है जब सिंधु पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई। 

सिंधु की खराब फॉर्म जारी

वह जनवरी में मलेशिया ओपन में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थीं और उसी महीने इंडियन ओपन में भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थीं। इस भारतीय खिलाड़ी ने हाल में कोरिया की अपने कोच पार्क ताए-संग से नाता तोड़ लिया था, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। सिंधु पूरे मैच में अपने रंग में नहीं दिखी। विश्व में 17वें नंबर की खिलाड़ी झांग यी ने उनसे अधिक चपलता और आक्रामकता दिखाई। इस मैच से पहले इन दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड 1-1 से बराबर था। पहले गेम के शुरू में सिंधु ने 6-5 की बढ़त बनाई और फिर इसे 16-13 कर दिया लेकिन चीनी खिलाड़ी ने लगातार 7 अंक बनाकर 20-16 से बढ़त बनाई और फिर 21 मिनट में पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ी शुरू में 5-5 से बराबरी पर थीं, लेकिन सिंधु ने कुछ गलतियां की जिससे जल्द ही वह 5-10 से पिछड़ गईं। 

भारतीय खिलाड़ी इसके बाद वापसी नहीं कर पाई तथा दूसरा गेम और मैच हार गई। इससे पहले त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने 46 मिनट तक चले पहले दौर के मैच में थाईलैंड की जोंगकोलफान कितिथरकुल और राविंदा प्राजोंगजई की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-18 21-14 से हराया। भारतीय जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोटा की जापानी जोड़ी से भिड़ेगी। मंगलवार को लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने अपने-अपने मैच जीतकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई थी।