A
Hindi News खेल अन्य खेल स्विस ओपन में सिंधु, श्रीकांत का कमाल, सेन पहले ही दौर में हार के साथ बाहर

स्विस ओपन में सिंधु, श्रीकांत का कमाल, सेन पहले ही दौर में हार के साथ बाहर

स्विस ओपन में शानदार जीत के साथ पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत दूसरे राउंड में पहुंच चुके हैं।

PV Sindhu - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES PV Sindhu

Swiss Open 2023: स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट  में इस वक्त दुनियाभर के खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन टूर्नामेंट के पहले ही दिन हारकर बाहर हो गए। लेकिन पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने अपने-अपने मुकाबले में जीत हासिल कर ली है। 

दूसरे दौर में सिंधु और श्रीकांत

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एच एस प्रणय ने स्विस ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि लक्ष्य सेन पहले दौर में हारकर बाहर हो गए हैं। दो बार की ओलंपिक चैंपियन और गत विजेता सिंधु ने स्विट्जरलैंड की जंजीरा स्टेडलमैन को बुधवार रात 32 मिनट में 21-9, 21-16 से हराया। उनका अगला मुकाबला इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी से होगा।

श्रीकांत को मिली जीत

पुरुष एकल में पूर्व नंबर एक श्रीकांत ने चीन वेंग होंग यांग को कड़े संघर्ष में 21-16, 15-21, 21-18 से पराजित किया। श्रीकांत का दूसरे दौर में चियुक यीयू ली से मुकाबला होगा। एक अन्य मैच में पांचवीं सीड एच एस प्रणय ने चीन के शी यू की को एक घंटे तक चले मुकाबले में 21-17, 19-21, 21-17 से हराया। एक अन्य भारतीय मिथुन मंजुनाथ ने हॉलैंड के जोरान क्वीकेल को 21-8, 21-17 से हराया। उनका अगला मुकाबला चीनी ताइपे के चिया हाओ ली से होगा।

लक्ष्य सेन को झेलनी पड़ी हार

हालांकि राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन को पहले दौर में हांगकांग के चियुक यीयू ली से 18-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस बीच मालविका बंसोड़, आकर्षि कश्यप और किरण जॉर्ज को हार का सामना करना पड़ा जबकि एन सिक्की रेड्डी और आरती सारा सुनील पहले दौर में बाहर हो गए। रेड्डी और रोहन कपूर मिश्रित युगल में हार गए। लेकिन सात्विकसैराज रन्किरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने मलेशिया के जिन युआन बून और तिएन सी वोंग को 21-15, 21-18 से हराकर अपनी पदक उम्मीदों को कायम रखा।